मंत्री बिशाहूलाल सिंह भाजपा प्रत्याशी घोषित-युवा नेता राजा पटेल के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत
अनूपपुर/मध्य प्रदेश में इस वर्ष के होने वाले चुनाव को देखते हुए सभी दलों द्वारा अपना-अपना प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी करते हुए अनूपपुर से मध्य प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री बिशाहू लाल सिंह को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है इसके पश्चात खाद्य मंत्री दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को अनूपपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ जगह-जगह उनका स्वागत किया गया इसी तारतम्य में युवा नेता राजा पटेल के नेतृत्व में सामतपुर हनुमान मंदिर के पास अपने सैकड़ो समर्थकों सहित मंत्री बिशाहूलाल सिंह का माल्यार्पण कर गगन भेदी नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया गया। युवा नेता राजा पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बिसाहू लाल सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है लोगों में जन चर्चा का विषय है अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र नहीं जिले के लिए हमेशा ही विकास पुरुष रहे हैं और ऐसे वरिष्ठ एवं लग्नशील प्रत्याशी को भाजपा द्वारा टिकट देकर सारगर्भित संदेश देने का काम किया है मिल रहे जन समर्थन से यह माना जा सकता है कि चुनाव में विजय मिलना तय हो गया है और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अभी भी पूरे मध्य प्रदेश में एक भी प्रत्याशी घोषित करने में नाकामयाब साबित हुई है जिसकी लाचारी इसी से साबित हो चुका है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात अनूपपुर आगमन पर युवा नेता राजा पटेल के नेतृत्व में स्वागत समारोह में मुख्यरूप से रवि पटेल,विकाश पटेल, नीलमणि पटेल,रूपेश सिंह,आकाश पटेल,शिवम पटेल,ओजस गुप्ता,संग पटेल,सतन प्रजापति,सुभम राठौर,अज्जू जैसवाल,अज्जू केवट,रोहित सिंह,विवेक मिश्रा , मुकेश यादव सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे ।