राजनगर पौराधार क्षेत्र में हाईटेक सट्टा मास्टरमाइंड कौन और पुलिस क्यों है बेखबर..?

Share this post

राजनगर पौराधार क्षेत्र में हाईटेक सट्टा मास्टरमाइंड कौन और पुलिस क्यों है बेखबर..?

अनूपपुर/इंटरनेट और स्मार्ट मोबाइल के जमाने में अवैध कारोबार भी हाईटेक तरीके से संचालित होने लगे हैं। कुछ वर्षों पहले तक जहां अंकों का सट्टा पर्चियों के माध्यम से होता था अब स्मार्ट मोबाइल में ग्रुप बनाकर इस कारोबार को सटोरिये संचालित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतिम छोर और छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगा हुआ थाना रामनगर अंतर्गत राजनगर,पौराधार क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जोरो से फल फूल रहा है और क्या पुलिस इस बात से बेखबर है इनके ऊपर कार्यवाही ना हो पाने के कारण क्षेत्र के गरीब और नौजवान लोग गुमराह होकर हाईटेक सट्टा के काले कारोबार का शिकार हो रहे हैं जिससे दिन-रात मेहनत की गाढ़ी कमाई लूटने को मजबूर है। आए दिन क्षेत्रवासी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिससे तरह-तरह की हिंसात्मक घटना क्षेत्र में पनप रही है।

कौन है सट्टा काला कारोबार का मास्टरमाइंड

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौराधार निवासी सानू नामक व्यक्ति ने रामनगर थाना अंतर्गत एवं राजनगर और पौरधार क्षेत्र में अपने हाईटेक सट्टे के कारोबार को चरम पर पहुंचाया जा रहा है बताया यह भी जा रहा है कि इसके द्वारा सट्टा का कारोबार कई वर्षों से संचालित करते आ रहे हैं और वर्तमान में इनके कई एजेंट स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से चारों ओर अपना संपर्क साधकर लोगों को सट्टा खेलने के वशीभूत करते हैं और लोगों की मेहनत की कमाई को लूटने का काम किया जा रहा है लोग 10 का 100 और 100 का 1000 कमाने की फेर में बुरी तरह लालच के कारण फंस करके अपनी रोजमर्रा मेहनत की कमाई को लूटा रहे हैं जिससे घरेलू हिंसा एवं अन्य तरह के अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। कभी चोरी छुपे चलने वाला सट्टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से सानू के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है ओपन क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि सट्टा का मास्टरमाइंड सानू को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

संभाग भर में खबर हो रहे प्रकाशित फिर भी पुलिस बेखबर

शहडोल संभाग अंतर्गत आए दिन सट्टा एवं जुआ अवैध कारोबार का खबर अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से लगातार सामने आ रहा है परंतु फिर भी इन अवैध कारोबारी के ऊपर किसी भी प्रकार का भय नहीं देखा जा रहा और ना ही इनके ऊपर कोई कार्यवाही हो रही है। वर्तमान समय में आदर्श आचरण संहिता लागू है एवं विधानसभा के चुनावी प्रक्रिया लगातार चल रही है फिर भी इन सट्टा जुआ खोरों पर किसी भी प्रकार का पुलिसिया कार्यवाही का ना होना किसी न किसी आका के संरक्षण का होना तय माना जा रहा है और यदि ऐसा ही चलता रहा तो निर्वाचन प्रक्रिया में भी अपराध की गुंजाइश देखी जा सकती है।

इनका कहना है:-

हमारे द्वारा थाना प्रभारी रामनगर से बात करने के दौरान एक मामला और सानू का नाम लिया गया वैसे ही थाना प्रभारी द्वारा जवाब दिया गया कि मैं अभी न्यायालय में हूं आपसे कुछ समय के पश्चात बात करता हूं।

अरविंद जैन थाना प्रभारी रामनगर

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?