*शंखु, उप्पे, प्रकाश , विनोद , मंडल और सोनू बने सारथी*
*कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ पुराने महारथी भी आजमा रहे हैं रेत के कारोबार में हाथ*
बुढार। रेत के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात बुढार थाना क्षेत्र के गांव जरवाही का बटली घाट में इन दिनों शाहिद का कब्जा हो चुका है , बुढार के एक राजनैतिक घराने से जुड़े होने का दावा करने वाला शाहिद इस परिवार के लिए जमीन का कारोबार भी करता है, इसी परिवार के रसूख का फायदा उठा कर शाहिद इन दिनों अवैध रेत कारोबार में अपनी किस्मत आजमाने के मंसूबे पाल कर इस अवैध कार्य का श्रीगणेश कर चुका है , कुछ दिनों पूर्व इस घाट पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही से बेखौफ शाहिद प्रशासन के लिए नई चुनौती बन कर प्रशासन को आंखें दिखा रहा है ।

Author: APR NEWS
Post Views: 339