भाजपा प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ
अनूपपुर/मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है और चुनावी तैयारी में लग चुके हैं जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अनूपपुर जिला मुख्यालय में मंदाकिनी होटल के सामने अनूपपुर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चन करने के पश्चात फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष रामदासपुरी,चुनाव जिला संयोजक ब्रजेश गौतम,जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, विधानसभा चुनाव संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया।
वक्ताओं का उद्बोधन
मंत्री एवं प्रत्याशी भाजपा अनूपपुर विधानसभा बिसाहूलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं अनूपपुर जिले के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा हूं और प्रतिबद्ध रहूंगा और लगभग यह है मेरा अंतिम चुनाव है जिसमें मैं क्षेत्र के विकास के लिए और भी कुछ उपलब्धि देने का प्रयास करूंगा इसलिए आप सभी भाजपा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं जनहित कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में पहुंच कर प्रचार प्रसार करके लोगों को प्रोत्साहित करें और भारतीय जनता पार्टी को फिर से भारी बहुमत से जीताकर सरकार बनाने में अहम भूमिका प्रदान करें आप लोग सभी कार्यकर्ता उत्सुकता पूर्ण कार्य कर रहे हैं और पहुंचे हैं जिसके लिए मैं आप सभी का वंदन अभिनंदन करता हूं।अन्य सभी वक्ताओं के द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील की गई।जिस पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर विधानसभा में फिर से प्रचंड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी के द्वारा किया गया।
अन्य नेता व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह, सिद्धार्थ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूपपुर नगर शिवरतन वर्मा,अनूपपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,फुनगा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, जैतहरी मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर,पशान मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे,वरिष्ठ भाजपा नेता भारत पटेल,सूरज पटेल,धनु पटेल,तेरशू पटेल,संत लाल यादव,मोहन यादव जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा पटेल,वरिष्ठ नेता कुंदन सिंह मंडल उपाध्यक्ष राजा तिवारी,युवा नेता राजा पटेल,सर्वेश पांडे,जय नरेश सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।