एएचपी बजरंग दल द्वारा कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

Share this post

एएचपी बजरंग दल द्वारा कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

अनूपपुर/ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला इकाई अनूपपुर के द्वारा महापर्व नवरात्रि के चल रहे दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को स्थान इंदिरा चौक बजरंगबली शनि देव मंदिर के पास सायं 3:00 बजे कन्या पूजन कन्या भोजन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो लगातार देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें आने जाने वाले सभी आगंतुक श्रद्धालु जन भारी संख्या में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आदिशक्ति माता की आशीर्वाद से पूरे देश भर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर जगह-जगह आकर्षित शोभा और छवि माता के पंडाल में देखने को मिल रही है इंदिरा तिराहे के समीप ही हायर सेकंडरी विद्यालय के मैदान में आकर्षित छवि से प्रेरित गरबा नृत्य का लुत्फ भी लोग उठा रहे हैं सामूहिक गरबा नृत्य देखकर के लोगों का मन मुग्ध हो जा रहा है। सामाजिक पुनीत कार्य भंडारे के आयोजन में मुख्य रूप से रामभक्त राजा पटेल,आलोक सिंह,राजन तिवारी देवहरा,रवि पटेल,संग पटेल, शतन प्रजापति,शिवम पटेल,राजेश तिवारी, शेखर कोल,राहुल कोल, आशीष मिश्रा, प्रशांत तिवारी, विकास तिवारी, आशीष द्विवेदी, सागर सोनी, अजीत पटेल के शुभ सहयोग से कार्यक्रम का सफल व सुखद आयोजन संपन्न हुआ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?