धनगवां सचिव सुरेश कोल का काला कारनामा निर्माण कार्य योजनाओं को लगा रहा पलीता

Share this post

धनगवां सचिव सुरेश कोल का काला कारनामा निर्माण कार्य योजनाओं को लगा रहा पलीता

अनूपपुर/जिले के जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी का मामला जहां पर पदस्थ सचिव सुरेश कोल एवं सरपंच के द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों एवं योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। सचिव सुरेश कोल जिन भी ग्राम पंचायत में रहे हैं चाहे वह पदस्थापना पंचायत हो या अन्य पंचायत इन्होंने भ्रष्टाचार करने में सारी पराकाष्ठा पार कर दी गई है।

2 वर्ष से बन रहा आंगनबाड़ी भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

ग्राम पंचायत धनगांव पूर्वी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक1 का निर्माण कार्य दो वर्ष से चल रहा है इसकी स्वीकृति 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी जिसकी कुल लागत 9लाख 50 हजार रु है परंतु आज भी उक्त भवन निर्माण अपने पूर्ण होने की बदहाली पर आंसू बहा रहा है सचिव सुरेश कोल को किसी भी प्रकार से आला अधिकारियों का भय नहीं है वह खुलेआम मनमौजी तरीके से भ्रष्टाचार करके अपनी तिजोरी भरने का काम करता चला आ रहा है। आंगनवाड़ी भवन निर्माण में निम्न कोटि का फूटा टूटा ईंट प्रयोग में लाया जा रहा है यहां पर लगने वाली बालू रेत कचरा युक्त छोटे-मोटे नदी नालों से निकाल कर चोरी कर प्रयोग में लिया जा रहा है सीमेंट निम्न कोटि का प्रयोग करते हुए बहुत ही कम मात्रा में लगाया जा रहा है और बजरी की बात करें तो वह तो पूर्ण तरह से डस्ट युक्त सरिया राड प्राक्कलन विरुद्ध है इसके उपयोग से यह बनने वाली गुणवत्ता विहीन बिल्डिंग जल्द ही ढह जाएगी और यहां पर अध्ययन कार्य करने वाले बच्चों पर हमेशा ही संकट का छाया मंडराता रहेगा क्योंकि इस तरह के निर्माण कार्य से कभी भी कोई भी छत का हिस्सा गिर सकता है और जान माल का खतरा बन सकता है। कोई भी कार्य का एक समय सीमा होता है परंतु यह 2 वर्ष से कछुए की चाल से निर्माण कार्य चल रहा है जो सचिव सरपंच की हीला हवाली का उदाहरण है।

सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण में भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत धनगवां में जिला योजना मंडल विधायक निधि से सांस्कृतिक रंगमंच भवन स्वीकृत है जिसकी लागत 3 लाख रुपए है जिसका निर्माण कार्य सरपंच के आवास के समीप पटपरिया टोला में चल रहा है जिसका निर्माण भी घटिया किस्म का हो रहा है सर्वप्रथम तो इस बिल्डिंग का निर्माण पूरे मोहल्ले की निकलने वाली पानी जहां पर पुलिया निर्माण हुआ है उसके नीचे सामने चल रहा है एकत्रित हुआ पानी बिल्डिंग को निर्माण होते ही नीचे से धराशाई करता जाएगा पता नहीं किस मूर्ख तकनीकी अधिकारी के द्वारा यहां भवन निर्माण स्वीकृत कर दिया गया और मनमौजी सचिव सुरेश कोल की तो आदत है इस तरह के कार्य करने में इन्हें महारत हासिल है उक्त विधायक निधी से बनने वाली संस्कृतिक रंगमंच का निर्माण कार्य में सरिया राड प्राक्कलन विरुद्ध, बालू रेत चोरी का बजरी डस्ट युक्त निम्न क्वालिटी का ईंट एवं सीमेंट की कम मात्रा निम्न कोटि का प्रयोग में लाया जा रहा है और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जा रही है। सरपंच जिम्मेदार व्यक्ति और पढ़ा लिखा साक्षर होने के बावजूद भी इस तरह की हीला हवाली को करने में अपना पूर्ण सहयोग देकर के सचिव के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है और उच्च अधिकारी तकनीकी अधिकारी भी इस तरह के घटनाक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

सामुदायिक लिचपिट (सोख्ता गड्ढा) निर्माण में धांधली

ग्राम धनगवा में 16 नाग सामुदायिक लिचपिट सोख्ता गड्ढा का निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी कुल लागत 4 लाख 3हजार 2 सौ रुपए है जिसमें जमकर धांधली सचिव सुरेश कोल और सरपंच के द्वारा की गई है इनके द्वारा सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य में सभी 16 स्थान पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है घटिया पदार्थ का प्रयोग अमानत स्तर पर और शासकीय प्राक्कलन तकनीकी प्राक्कलन के विरुद्ध किया गया है इनके द्वारा उक्त निर्माण कार्य हैंडपंपों के पास बाहर बह रहे पानी के इंतजाम हेतु लिचपीट सोख्ता गड्ढा बनाया जाता है परंतु यह सोख्ता गड्ढा हैंडपंप से दूर एवं अधिक ऊंचाई पर बनाया गया जिससे अनावश्यक बहने वाली पानी और पानी से पनपने वाले मच्छर दुर्गंध बीमारी से निजात पाने के उद्देश्य बनाए गए इस सोख्ता गड्ढा में अनुपयुक्त पानी न जाने के कारण अभी भी वह पानी बाहर बह रहा है और इसकी उपयोगिता अनुपयोगिता में बदल कर रह गई है। 

कार्यालय व्यय के नाम पर लाखों का घपला

ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में सचिव सुरेश स्कूल के द्वारा सरपंच के साथ मिली भगत कर कार्यालय व्यय, स्टेशनरी व्यय एवं अन्य व्यय के नाम पर लाखों का घपला किया गया है कुल मिलाकर के इस तरह के बिल लगाकर बंदर बांट किया गया है जेब खर्च चलाए गए हैं इनके द्वारा कार्यालय स्टेशनरी अन्य व्यय के नाम पर 9 हजार 500 सौ,8 हजार,10हजार, 12हजार,18हजार रु इस तरह के न जाने कई बार एक ही वर्ष में राशि निकासी की गई है और भारी घपला किया गया है और इस तरह का भ्रष्टाचार करके अनूपपुर में हवेली तैयार की गई है जनहित की राशि को डकार करके अवैध तरीके से अपने लिए करोड़ों का आशियाना तैयार किया गया है जिसकी जांच व कार्यवाही आवश्यक है।कुल मिलाकर सचिव सुरेश कोल के द्वारा सभी प्रकार की निर्माण कार्यों और योजनाओं को क्रियान्वित ना करते हुए व समय सीमा में एवं गुणवत्ता युक्त कार्य न करते हुए मनमौजी तरीके से स्वेच्छाचारी रवैया अपनाते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?