ऐतिहासिक जन समर्थन के साथ भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने भरा नामांकन
अनूपपुर ।कोतमा की धरती पर इस तरह की भीड़ पहले कभी भी किसी भी नामांकन के दाखिले में नहीं दिखाई दी जो आज कोतमा की सड़कों पर भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के नामांकन दाखिले में दिखाई दी। 27 अक्टूबर 2023 को कोतमा के गांधी चौक में आयोजित जनसभा को भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच रखी तो वहीं भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को प्रथम प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया गया।
यह चुनाव मध्य प्रदेश विकास के लिए :-दिलीप जायसवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने कोतमा के गांधी चौक में आयोजित नामांकन दाखिले की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के विकास के लिए हो रहा है। 2003 के पहले मध्य प्रदेश की क्या हालत थी यह किसी से छिपी नहीं है सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सब समाप्त हो चुका था मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य के दर्जे में गिना जाता था हमारी भाजपा की सरकार आने के बाद सबसे पहले मूलभूत सुविधाओं पर सरकार के द्वारा कार्य किया गया जिसमें बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य पर बड़े पैमाने पर कार्य किए गए। किसानो की स्थिति को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें किसान सम्मन निधि से नवाजा और खेती में हो रहे नुकसान की भरपाई करने का सहारा दिया ।
किसानों के लिए सहारा बनी सरकार
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को 0% ब्याज पर सबसे पहले कर्ज देकर उन्हें सहारा दिया इसके बाद अब किसान सम्मन निधि के माध्यम से उनका संबल बढ़ाया इसी तरह सरकार ने गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया ।लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों की मदद की इसके पश्चात लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया 50% आरक्षण के साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की। पूर्व की कमलनाथ सरकार ने 15 महीना के अंदर भाजपा सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ विश्वास घात किया संबल योजना तीर्थ दर्शन योजना जैसी अनेक योजनाएं बंद कर दी गई और बेरोजगारों को भत्ता देने के नाम पर उनके साथ छल किया गया किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगा गया अब कांग्रेस के झांसी में आने की आवश्यकता नहीं है इस चुनाव में प्रदेश और अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करें ।भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों तथा आम जनमानस से अपेक्षा की सभी लोग एक बार उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें जिससे कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके।
प्रेस वार्ता का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी ने दिया जवाब
भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात कोतमा नगर में आयोजित कर प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए कोतमा विधानसभा के लिए आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर अपनी बात रखी और कोतमा के कांग्रेस विधायक के द्वारा किए गए कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा कहा कि कांग्रेस के ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस विधायक सुनील सराफ से सुरक्षित नहीं रहे तो आम जनता की बात ही अलग है हर किसी को कांग्रेस के कार्यशैली की भली भांति जानकारी है प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी कोतमा विधानसभा के चुनाव प्रभारी रामलाल रौतेल जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन मौजूद रहे
प्रमुख रूप से रहे उपस्थित
भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के नामांकन दाखिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदासपुरी कोतमा विधानसभा के चुनाव प्रभारी रामलाल रौतेल संयोजक अखिलेश द्विवेदी उत्तर प्रदेश की विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश ताम्रकार अजीत जैन आधाराम वैस पुष्पेंद्र जैन सुनील उपाध्याय राजेश कलसा भूपेंद्र मेहरा मुरली गौतम लवकुश शुक्ला सुनील चौरसिया श्रीमती सहबिन पनिका यशवंत सिंह श्रीमती रेनू कोल रवि शंकर तिवारी नरेंद्र मरावी विजय पांडे गायबोध मिश्रा अजय शुक्ला श्रीमती मोहनी वर्मा धर्मेंद्र वर्मा सुनील गौतम भारती केवट के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्ति केंद्र के पलक संयोजक बूथ के अध्यक्ष मंडल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।