भाजपा नेता अशोक सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Share this post

भाजपा नेता अशोक सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई अनूपपुर के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं नगर पालिका परिषद अनूपपुर अंत्योदय समिति के सदस्य अनूपपुर बस्ती निवासी वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से सभी दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात प्रसारण की है। ज्ञात होकी अशोक सिंह पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और विभिन्न दायित्व में रहते हुए काम कर रहे थे और वर्तमान में भाजपा में भी पदाधिकारी रहे हैं जो की मंत्री बिशाहूलाल सिंह के प्रबल समर्थक माने जाते रहे हैं और उन्हीं के साथ ही इनके द्वारा पिछले हुए उपचुनाव में साथ में ही इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। हमारे द्वारा जब विशेष चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कि मैं अपने निजी कारण से एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण पार्टी का कार्य कर पाने में सक्षम नहीं हूं इसलिए पार्टी से इस्तीफा दिया है। अब मैं स्वतंत्र हूं और मैं अपनी इच्छा अनुरूप सिर्फ सामाजिक जीवन यापन करना चाहता हूं। हालांकि अशोक सिंह के द्वारा किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन इस्तीफा का ना तो प्रदेश अध्यक्ष के नाम और ना ही जिला अध्यक्ष के नाम जारी किया गया है और ना ही इस संबंध में पार्टी के द्वारा इस्तीफा मंजूर और नामंजूर का कोई किसी प्रकार का प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से और व्यक्तिगत चर्चा के माध्यम से प्राप्त हुई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!