भाजपा ने चुनाव मे झोंकी अपनी ताकत स्टार प्रचारकों के होने जा रहे धुआंधार दौरे

Share this post

मध्य प्रदेश में चुनावी सर गर्मियां तेज हो गई हैं और सभी पार्टियां इसमें अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को बेहतर सपने दिखाने मे लगी है  जिसमें भाजपा ने अपनी पूरी ताकत बांधवगढ़ विधानसभा हुआ मानपुर विधानसभा के लिए झोंक रखी है लगातार स्टार प्रचारक को के दौरे सुनिश्चित हो रहे हैं इसी क्रम में कल भोजपुरी एक्टर भाजपा से सांसद रवि किशन मानपुर विधानसभा के पाली मे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे  वहीं 8 तारीख को एक्टर रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा में अपनी चुनावी रैली को संबोधित जनता से फिर भाजपा के पक्ष मे बोट करने की अपील करेंगी अपने एक्टिंग मे लोहा मनवा चुकी स्मृति इरानी निश्चित रूप से अच्छी वक्ता भी है संसद से सड़क तक उनकी गूँज सुनाई देती रही और अपनी विपक्षी पार्टी की घेरने मे माहिर मानी जानी वाली स्मृति इरानी के इस दौरे का कितना असर नजर आएगा ये तो नतीजे बताएंगे लेकिन इन दौरों से साफ नजर आ रहा है कि इस बार भाजपा की, गढ़ कहीं जाने वाली उमरिया जिले की दोनों विधानसभा हैं भाजपा के लिए आसान नहीं है क्योंकि

 मुख्यमंत्री की चुनावी सभा चंदिया में मौजूद लोगों मे से कुछ लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि हमने अपने विधायक को कभी देखा ही नहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की लोकल प्रत्याशियों की व उनके कामों की क्या स्थिति है जहां पर मतदाताओं को 5 साल बीतने के बाद भी विधायक नजर नहीं आते

Vikas
Author: Vikas

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!