अविनाश शर्मा
*राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने धनपुरी में किया जनसभा को संबोधित*
अविनाश शर्मा
बुढार । शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमा धुर्वे के प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरे पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने धनपुरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया , जहां पर उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की, उन्होंने यह कहा की निश्चित रूप से प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी ।
*पत्रकार वार्ता में लगाए कई आरोप*
बुढार स्थित होटल विलास इंटरनेशनल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विवेक तंखा ने कहा की प्रदेश की शिवराज सरकार ने विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया , प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है जिसका परिणाम भाजपा की सरकार को आगामी चुनावों में मिलेगा , विभिन्न चैनलों के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण भी कांग्रेस को 130-135 सीट दे रहे हैं , मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक के तर्ज पर ही चुनावों के परिणाम आएंगे और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी इस अवसर पर जैतपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी उमा धुर्वे , जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता , जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष बालमीत सिंह खनूजा , नगरपालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बुढार के अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।