रंगीन मिजाज दिल फेक मंत्री भाजपा प्रत्याशी का तथाकथित ऑडियो हुआ वायरल

Share this post

रंगीन मिजाज दिल फेक मंत्री भाजपा प्रत्याशी का तथाकथित ऑडियो हुआ वायरल

 

दिला दूंगा स्कूटी जान से ज्यादा करता हूं प्यार और भी कुछ कह रहे बिसाहूलाल

 

भाजपा जिला अध्यक्ष बता रहे ऑडियो के साथ छेड़छाड़ और कांग्रेस जिला अध्यक्ष कह रहे पार्टी का चरित्र उजागर

 

 

अनूपपुर / मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर को होना है जिसे अब मात्र दो दिन शेष रह गए हैं इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है मंगलवार को सोशल मीडिया में अनूपपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिशाहूलाल सिंह का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है यह कब का है यह पता नहीं एपीआर न्यूज एवं दैनिक लोक किरण समाचार पत्र अनूपपुर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है किंतु ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की आवाज में तथाकथित महिला मित्र से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि तुम घर पहुंच गए हो वहीं महिला मित्र दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम लेते हुए मंत्री से उनकी शिकायत करते हुए कह रही है कि दोनों व्यक्तियों ने मुझे कहा कि तुम सिर्फ मंत्री के पीछे-पीछे घूमते हो कोई काम नहीं करते हो महिला ने आगे कहा कि दोनों ही मेरे को ताना मार रहे थे और कह रहे थे कि यह सिर्फ फोटो खींचाने वाले नेता हैं मंत्री ने कहा कि मंत्री सभी का होता है कि तुम्हारे बस का नहीं। महिला ने कहा कि मैं आपको दिल से मानती हूं इस बीच महिला ने अपने पास गाड़ी नहीं होने की बात कहती है तो खाद्य मंत्री कहते हैं कि तुम लौट कर आओ मैं तुम्हें स्कूटी दिलवा दूंगा वहीं महिला मंत्री से जबलपुर के किसी के ट्रांसफर की बात कहती है कि मेरे पास एक महिला के ट्रांसफर का पैसा रखा हुआ है मैं कल आपसे मिलकर उसका पैसा आपको दे दूंगी आप उसका ट्रांसफर का आदेश कर दीजिए महिला ने मंत्री से कहती है कि अकेले रहती हूं आप मेरा साथ नहीं छोड़िएगा जिस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि मैं कहां छोड़ रहा हूं तुम्हारा साथ मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं महिला कहती है कि मैं आपको चाहती हूं आप समझते नहीं हो आप मेरी दुनिया है मेरे घर कब आएंगे खाना खाने इस पर मंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद आऊंगा। वायरल ऑडियो को सुनकर आम जनमानस के बीच एवं अन्य दलों के कार्यकर्ता नेताओं के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है की रंगीन मिजाज दिल फेक मंत्री हमेशा ही तरह-तरह के बयान बाजी और असामान्य कार्यों को लेकर सुर्खियां बटोरने का काम करते चले आ रहे हैं जिनका आज चरित्र उजागर हो रहा है।

 

इनका कहना है

वायरल ऑडियो पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह गलत है किसी ने बना कर वायरल किया है जब जिला अध्यक्ष से मंत्री की बात कराने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दूसरे जगह हूं आप स्वयं बात कर लीजिए।

रामदासपुरी जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर

 

वायरल ऑडियो पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा के नेता का नैतिक चरित्र उजागर हुआ है इससे पहले भाजपा के कई मंत्रियों के वीडियो ऑडियो वायरल हुए हैं इससे पार्टी का चरित्र खुलकर सामने आया है।

 

रमेश सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक प्रत्याशी अनूपपुर

 

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?