भाजपा के प्रचंड जीत पर नेता द्वय जितेंद्र सोनी एवं मुकेश पटेल ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
अनूपपुर/मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व मंत्री विशाहू लाल सिंह एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की एवं साथ ही पुष्पराजगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी,फुनगा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल एवं बीजेपी नेता प्रकाश मिश्रा,शैलेंद्र सिंह ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी ,शक्ति केंद्र के प्रभारी और सभी मतदाता साथियों का आभार जताया है। जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी एवं फुनगा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों को लेकर चलती है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार संगठन के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है और आज उसी का परिणाम है कि अनूपपुर जिले की दो विधानसभा अनूपपुर और कोतमा में हमारी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भाजपा नेता द्वय जितेंद्र सोनी और मुकेश पटेल ने यह भी बताया कि इस जीत के मुख्य कर्णधार प्रत्येक बूथ स्तर तक वे कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपना तन और मन लगाकर आम जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की बात रखी।मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद देता हूं एवं आशा विश्वास के साथ आगे भी उन्हें निरंतर इसी तरह कार्य करने की बधाई देता हूं । जिलामहामंत्री जितेंद्र सोनी एवं मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के तमाम मार्गदर्शक नेताओं का एवं प्रभारी का भी आभार जाताया है।जिनके मार्गदर्शन के आधार पर निर्णय बनाए गए थे जिन्होंने कार्य करने की चेतना सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं में जोश भरी थी। भाजपा नेताओं ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया ने भी जिस प्रकार से सरकार का सहयोग किया है वह काबिले तारीफ है। अनूपपुर जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के जिले भर के नेता व कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ नगर, गांव में जुलूस निकालकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई प्रेषित करते हुए समस्त मतदाताओं का आभार जताया है।