जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज अंतर्गत बफर जोन के कक्ष क्रमांक पी एफ 341 में ग्राम गुरवाही निवासी शकुंतला बाई को उस वक्त भालू ने अपना शिकार बना लिया जब वो घर के पास से सटे जंगल में लकड़ी लेने गई थी और यह घटना और भी बड़ी तब हो गई जब शकुंतला की चीख पुकार सुन लोग मदद के लिए वहा पहुंचे और भालू ने एक एक करके छः लोगों को अपना शिकार बना लिया भालू के अचानक हमला से इन छः लोगों में शकुंतला बाई का दुखद निधन हो और अन्य गंभीर लोगों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उमरिया जिला अस्पताल से रेफर किया गया है शकुंतला को बचाने पहुंचे गांव का सरपंच के पी सिंह को भी भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया है घायलों की चीख पुकार सुन कर कुछ लोगों ने दूसरा रास्ता अपनाते हुए पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर दोनो टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों टीमों द्वारा घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया गया
इस पर मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार कहना है की हमे जैसे ही इस घटना की सूचना मिली हम तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सरपंच कृष्ण पाल सिंह, सहित भगवत चौधरी, अच्छे लाल बैगा, प्यारे लाल बैगा, शकुंतला बाई और एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया गया और एक महिला शकुंतला बाई को नही बचाया जा सका है। मृतिका के परिजनों को नियमानुसार राशि का भुगतान किया जाएगा
रिपोर्ट विकास तिवारी