212 किग्रा अवैध गांजा फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत जप्त 1 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

Share this post

212 किग्रा अवैध गांजा फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत जप्त 1 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

अनूपपुर। न्यू स्टेला मेरी स्कूल के पास लहरपुर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पेन्ड्रा गोरेला छ.ग. तरफ से एक सफेद कलर की फार्च्यूनर गाडी क्र. सी.जी.04 जे सी. 1593 में दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड किये है सूचना पर पेन्ड्रा अनूपपुर मुख्य मार्ग ग्राम धनगवा बस स्टैण्ड के पास नाकाबंदी कर वाहन चेक कर रहे थे तभी दिनांक 16/12/2023 को रात्रि 02 बजे पेन्ड्रा तरफ से आ रही सफेद रंग की फार्च्यूनर वाहन क्र. सी.जी.04 जे.सी. 1593 को घेराबंदी कर रोका गया तो चालक द्वारा गाडी को रोका उसी समय गाडी के बगल की सीट में बैठा एक व्यक्ति गाडी का गेट खोलकर रोड किनारे झाडियों तरफ भाग दिया दौडाने पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा फार्च्यूनर गाडी का चालक को घेरा बंदी कर पकडा गया वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र राय पिता भागदेव राय उम्र 30 वर्ष निवासी रनदहा थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार का होना बताया एवं भागा हुआ व्यक्ति का नाम रावन सिंह गोंड निवासी शहडोल का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 11 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरे अवैध मादक पदार्थ गाँजा 212.200 किलो ग्राम कुल कीमती 21 लाख 22 हजार रूपये व फार्च्यूनर वाहन क्र. सी.जी. 04 जे.सी. 1593 कीमती करीब 15 लाख रूपये को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस जप्त मादक पदार्थ गांजा का वैधानिक कार्यवाही कर थाना जैतहरी मे अप.क्र. 521/2023 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय अनूपपुर के कुशल निर्देशन पर थाना प्रभारी निरी.पी.सी.कोल के कुशल मार्ग दर्शन पर पुलिस स्टाफ उपनिरी. त्रिलोक सिंह वालरे, चौकी प्रभारी सउनि बालेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि महेश झा, प्र.आर. 173 अरविंद सिंह, प्रआर. 81 सुखदेवराम भगत, प्रआर. 60 रामेश्वर सिंह, आर. 479 विक्रम परमार का सराहनीय योगदान रहा है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?