स्वच्छता को आदत में लाने से देश की बदलेगी तस्वीर डॉक्टर संत : डॉ. संत
अनूपपुर /जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए , स्वच्छता ही देश की तस्वीर को बदलने में सहायक होगी । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संत ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को चाहिए कि वह महाविद्यालय के साथ-साथ अपने घरों और आस पड़ोस को भी स्वच्छ रखें तथा अपने ग्रामवासियों को भी प्रेरित करें जिससे वे सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें एवं अपने जीवन शैली में शामिल करें । स्वच्छ जीवन शैली देश के विकास को एक नया आयाम देगा, यह पर्यटन को बढ़ावा देने में बहुत महत्त्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र बागरी, प्रो. कमलेश चावले, प्रो. शाहबाज खान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ.सत्येंद्र सिंह चौहान, श्री नंदलाल गुप्ता , जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रो. विनोद कुमार कोल एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।