ग्राम पंचायत कांसा,पिपरिया में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा

Share this post

ग्राम पंचायत कांसा,पिपरिया में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा

अनूपपुर / जिले के जैतहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कांसा एवं पिपरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ। संकल्प यात्रा कार्यक्रम 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार को शुभारंभ ग्राम पंचायत कासा में प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित हुआ एवं ग्राम पंचायत पिपरिया में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित अतिथियां द्वारा सर्वप्रथम भारत माता कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प की गुच्छ से स्वागत किया गया तब कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से आयोजित हुई।

अतिथियों ने की संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथियों ने कहा कि देश जब आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में मनायेगा। तब हमारा सम्पूर्ण भारत देष विकसित भारत होगा। यह संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का है। जिसे साकार करने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सब हाथों को काम हो, हर खेत को पानी हो और सस्ता और सुलभ न्याय हो। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल प्रदाय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत निरामयम् योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्रतानुसार लाभ प्राप्त करें। 

विभिन्न विभागों ने लगाई विभागीय प्रदर्शनी 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कांसा एवं पिपरिया में आयोजित षिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा इस अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराई गई। 

लिया गया संकल्प सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति लाभार्थियों ने जानकारी की साझा

भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा देषभक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

मुख्य अतिथि सिद्धार्थ शिव सिंह उत्कृष्ट समाजसेवी जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनूपपुर,अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कांसा श्रीमती प्रीति शिवनारायण सिंह,विशिष्ट अतिथि उपसरपंच उमेश पटेल,संकल्प यात्रा प्रभारी विधायक प्रतिनिधि मोहन यादव,अंतोदय समिति सदस्य जनपद पंचायत जैतहरी भूपेंद्र पटेल,वरिष्ठ नेता संत लाल यादव, जनपद सदस्य सुरेश सिंह, पूर्व उपसरपंच चंद्रशेखर यादव, सत्यनारायण पटेल,राम निहोर पटेल , सचिव राजेश पटेल,रोजगार सहायक शक्ति देवी पटेल,मोबिलाइजर मधु पटेल सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन छात्र छात्राएं शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?