लालची मिठाई वाला किसके संरक्षण में चला रहा हाईटेक सट्टा,क्या प्रशासन को नहीं भनक..?

Share this post

लालची मिठाई वाला किसके संरक्षण में चला रहा हाईटेक सट्टा,क्या प्रशासन को नहीं भनक..?

अनूपपुर/ कोयलांचल एवं औद्योगिक नगरी इलाके में बरसों से सट्टे का काला बाजार इकलौते सट्टा माफिया सट्टा किंग और अलग-अलग नाम से क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी नाम की पहचान से अलंकृत होता यह लालची मिठाई वाला सटोरिया इतना शातिर बदमाश है की अब कागज कलम की जरूरत नहीं हाईटेक सट्टे का आयोजन करता है इसके द्वारा मोबाइल की अंतरंग व्यवस्था के माध्यम से पूरे के पूरे क्षेत्र में हर एक सट्टा प्रेमी जो एक का नब्बे पाने की चाहत में अपने और अपने परिवार जनों के साथ कर रहा अत्याचार जिसका लाभ वर्षों से आसपास के थाना क्षेत्र और थाना प्रभारी के साथ मधुर संबंध स्थापित कर जमकर कर रहा खेला। यह खेल धनपुरी, अमलाई, चचाई के नगर निरीक्षकों की सह पर सरेआम खुले तौर पर लाखों रुपए लग रहे सट्टे में इस सटोरिया पर जिसके द्वारा वर्षों से संचालित किया जा रहा सट्टे का काला कारोबार आज भी पूरे क्षेत्र में फल फूल रहा है किंतु शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर या फिर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की सब कुछ जानते हुए भी आंख में काली पट्टी बांधे हुए शासन प्रशासन के नुमाइंदे दे रहे हैं संरक्षण। सट्टा किंग के नाम पर नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला लालची मिठाई वाला सटोरिया पर कब कानूनी शिकंजा कसा जाएगा जिससे कि क्षेत्र में भयंकर आर्थिक संकट की स्थिति में आसामाजिक कृत्य पनप रहे हैं ऐसा तो कहा नहीं जा सकता कि क्षेत्र में वर्षों से सट्टा का कारोबार करने वाले के विषय में पुलिस प्रशासन को भनक न हो फिर भी खुले तौर पर एक का 80 लगाने के फेर में युवा बर्बाद हो रहे हैं जिस पर पुलिस के संदेह पर उंगली उठाना कोई गलत नहीं होगा। जिस पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के अवैध काले कारोबारी पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?