उमरिया (वीरेश कुमार मिश्रा)
5 फरवरी – साउथ ईस्टर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड, भारत सरकार का मिनिरख उपक्रम की सामाजिक निगमित दायित्वों (सी. एस. आर.) एवं एडिप योजना के अंतर्गत जिले में दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोट्रेड ट्राईसाईकिल एवं सुगम्य केन वितरण हेतु सामुदायिक भवन उमरिया में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 160 दिव्यांग जनों का परीक्षण करके मोटराईज्ड ट्राइसिकिल एवं सुगम्यई केन हेतु चयन किया गया । शिविर का आयोजन एरिया जीएम जोहिला क्षेत्र के सी साहू के मार्गदर्शन में किया गया । शिविर में जिन दिव्यां ग जनों का विकलांगता प्रमाण पत्र नही था, उनका परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया गया । शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम
एलिम्कों जबलपुर, कंचन तिवारी, डीडीआरसी से श्री नागले उपस्थित रहे ।
Author: aprnews
Post Views: 146