क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने जिला अस्पताल मे आर ओ जल उपचार संयंत्र आदि कार्यो के लिए 40.55 लाख की मंजूरी का स्‍वीकृति आदेश कलेक्‍टर को सौपा

Share this post

उमरिया 6 फरवरी (वीरेश कुमार मिश्रा)  Iसीएमडी एस ई सी एल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के दूरदर्शी नेतृत्व में, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र के सी साहू कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य को एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की सीएसआर गतिविधियों के तहत 40.55 लाख की लागत से जिला अस्पताल, उमरिया में आरओ जल उपचार संयंत्र, आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए मॉनिटर के साथ सी-आर्म फ्लोरोस्कोप मशीन और स्क्रबर और ड्रायर के साथ फर्श की सफाई करने वाली मशीन की खरीद के वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु मंजूरी/स्वीकृति आदेश को सौंपा। इससे उमरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी, इस योजना से लगभग 1,50,000 लाभार्थियों को लाभ होगा । इस अवसर पर सीईओ इला तिवारी , सीएमएचओ डा आर के मेहरा भी उपस्थित थे ।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?