पूर्व सेवा निवृत कोल कर्म चारियो को कम से कम एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा पेंशन – के लक्ष्मा रेड्डी ,

Share this post

उमरिया-(वीरेश कुमार मिश्रा) भारतीय कोयला खदान जोहिला क्षेत्र जिला उमरिया मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,कई वर्ष पहले सेवा निवृत कोल कर्मचारी को किसी पुरानी स्लैब के पेंशन नियम के अनुसार किसी को चार सौ ,पांच सौ अर्थात एक हजार रुपए से कम मिलती थी जिसको लेकर कोल उद्योग प्रभारी परम आदरणीय श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी(बीएमएस) ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ,कोल मंत्रालय से स्वतः मिल कर स्वतः लिखितपत्र दिए थे जिसमे आज के महंगाई को तथा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना के बारे चर्चा कर सारी विसंगतियों को दूर करने हेतु तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को कम से कम एक हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिलाए जाने की मांग किए थे बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है परम आदरणीय श्रीमान कोल उद्योग प्रभारी जी (बीएमएस) के पत्र को भारत सरकार ने गंभीरता से लिए ।क्योंकि दिनांक 02/02/2024 को

* बीएमएस के कोल उद्योग प्रभारी श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी ने दिल्ली में कोयला सचिव श्रीमान अमृतलाल मीणा जी से भेट की और कोयला कर्मियों से निगडित कई विषयो पर महत्वपूर्ण चर्चा की । चर्चा दौरान श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी द्वारा सीएमपीएफ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जल्द से जल्द सेवानिवृत्त कोयला श्रमिको को न्यूनतम 1000/- रू पेंशन शुरू किए जाने हेतू आदेशीत करने हेतू कोयला सचिव महोदय को आग्रह किया गया, जिसपर कोयला सचिव द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही के अवश्वासन दिए गए ।

*उपरोक्त अनुसार कोयला उद्योग में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को न्यूनतम पेंशन रू 1000/- का आदेश जल्दी ही जारी होने की प्रबल संभावना है।🚩 भारत माता कीजय 🚩

aprnews
Author: aprnews

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!