एसईसीएल सीएमडी के हरित क्रांति के सिद्धांत को सफल बनाने हेतु उपक्षेत्रीय प्रबंधक नौरोजाबाद श्री एस के तिवारी का साहसिक कदम

Share this post

उमरिया (वीरेश कुमार मिश्रा)एसईसीएल बिलासपुर सीएमडी के हरित क्रांति अभियान जो इक्कीस दिवसीय अर्थात दिनांक 22/01/2024. से दिनांक .11/02/2024 तक का है जिसमे बिना पर्यावरण के नुकसान के उत्पादन उत्पादकता का लक्ष्य हासिल करना जिसमे विभिन्न क्रिया कलापों के दैनिक बदलाव के आंकड़े को इस विभाग को अवगत कराए ,ताकि इन आंकड़ों के संरक्षण के साथ ही उपलब्धि का प्रचार प्रसार कर क्रियान्वित किया जाय ,जिसमे इस सबसे बड़ी सोच को सफल बनाने में किसी भी राष्ट्र की संपत्ति का सदुपयोग करना सीएमडी साहब के हरित क्रांति सिद्धांत में सबसे बड़ी सोच में यह भी है कि कोई अपना कर्मचारी लगातार या बीच बीच में अनुपस्थित होता है उसका भी कारण जानना होगा उसकी क्या परेशानी है उस परेशानी को दूर भी करेगे सबके सार्थक प्रयास से हरित क्रांति अभियान को सफल बनाना होगा पर्यावरण की रक्षा अपनी स्वयं की रक्षा होगी इन सब हरित क्रांति अभियान में जोहिला क्षेत्र के उपक्षेत्र नौरोजाबाद के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस के तिवारी जी और कार्मिक प्रबंधक श्री आरूप बरई एवम,श्री प्रशांत कुमार पांडे ,विद्युत अभियंता श्री पवन शक्या , खान प्रबंधक कंचन ,खान प्रबंधक पश्चिम खदान श्री मृगांक कुमार एवम सभी विभाग के जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारीगण विद्युत पर्यवेक्षक ,की एकजुटता जिसे उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस के तिवारी जी के नेतृत्व में संयुक्त हरित क्रांति अभियान चलाया गया तत्काल की व्यवस्था में नौरोजाबाद कालोनी में अनथ राइज विद्युत कनेक्शन से कई दबंग वा असमाजिक तत्तो का एसईसीएल के आवासों में
अवैध कब्जा था जिसके चलते विद्युत उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर ,केबल ,कंडक्टर, मैन स्विच आदि आदि उपकरण पर अधिक लोड के चलते उपकरणों के जलने का खतरा उत्पन्न हो गया था इस खतरे से निपटने के लिए उपक्षेत्रीय प्रबंधक नौरोजाबाद उपक्षेत्र ने सभी विद्युत कर्मियों से जानकारी लेकर तथा सभी यूनियन प्रतिनिधियों से बात कर उत्पन्न समस्याओं से निपटने हेतु सेकोर्टी विभाग की श्रीमती सफीका बानो और संतोष कुमार बैगा को भी बुलाकर आदेशित किए और आदेशित किए की सुरक्षा के साथ अबैध विद्युत कटौती हेतु समन्वय के साथ कार्य करने हेतु विद्युत कार श्री राजेश द्विवेदी के अनुभव को देखते हुए विद्युत चोरी रोकने हेतु लिखित पत्र देकर विद्युत चोरी रोकने की जबादारी दिए जिसे राजेश द्विवेदी इलेक्ट्रीशियन के द्वारा कंपनी हित को देखते हुए बिना भेद भाव अवैध रूप में कंपनी आवास में घुसे गैर कर्मचारियों के विद्युत कनेक्शन काटे जिससे ट्रांसफार्मर इत्यादि सुरक्षित हुए ,गौरतलब बात यह है कि मुफ्त की बिजली आवास मिलने वालों को भारी कष्ट पूरे विद्युत विभाग के कर्मचारियों से तथा द्विवेदी इलेक्ट्रीशियन श्री नरेश जावरे ,श्री इंद्र भान शुक्ला पुष्पराज सिंह के साथ साथ पूरी विद्युत विभाग और सेकोरटी विभाग की टीम जो टीम भावना के साथ अपने अपने कर्तव्य पथ पर लगे हुए है उनके खिलाफ प्रभावित जन काफी असंतुष्ट हैं , पूरी टीम को खतरा उत्पन्न हो गया है क्योंकि असमाजिक तत्व जैसे रेता की चोरी के साथ साथ अनेक प्रकार की दलाली करने वाले तथा अपने आप को डान मानने वालो से खतरा जरूर उत्पन्न हो गया है ,श्री द्विवेदी लाइन मैन से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन असमाजिक तत्तों के बिजली चोरी करने से हमारे नियमित कोल उद्योग जोहिला क्षेत्र के कर्मचारीगण परेशान होते हैं बार बार केबल ,जम्फर जलना तथा उसकी मरम्मत हेतु कार्य करने हेतु लाइट बंद करते हैं जिससे सभी हमारे कर्मचारी प्रभावित हो जाते है अपने कर्मचारियों के खातिर उपक्षेत्रीय प्रबंधक नौरोजाबाद काफी गंभीर हैं और उनके द्वारा दिए गए उद्योग हित के कार्य को करना ही हमारी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को निर्वहन करना हमारा प्रथम कर्तव्य है यदि कुछ चोर मवाली हत्या समेत कोई भी षड्यंत्र रचता है तो रचने दो हमे कोई भी चिंता नहीं है हमारे लिए हमारे कर्मचारी का हित और प्रबंधन का आदेश प्रथम महत्व होता है ,।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?