ABVP नगर जैतहरी के पूर्व युवा नेता रवि श्रीवास युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे वैलेंटाइन डे की जगह काला दिवस मनाने की अपील करते हुए कहा कि

IMG-20240212-WA0215

Share this post

जैतहरी – ABVP नगर जैतहरी के पूर्व युवा नेता रवि श्रीवास युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे वैलेंटाइन डे की जगह काला दिवस मनाने की अपील करते हुए कहा कि
*14 फरवरी साल 2019* का दिन वो ‘काला दिन’ है जब देश ने अपने 40 जवानों को पुलवामा आतंकी हमले में खो दिया था। देश का कोई भी नागरिक इस दिन को नहीं भुला सकता, आखिर भुला भी कैसे दे जब इन 40 जवानों की शहादत पर देश के हर हिस्से में सिर्फ मातम था। इस दिन जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तेजी से आगे बढ़ रहे CRPF जवानों के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ और भारत के *40 वीर जवान शहीद हो गए थे।*

आज इस आतंकी हमले को पांच वर्ष हो चुके है, बावजूद इसके जख्म और दर्ज वैसा का वैसा ही है। लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी देश के जवानों को भूलकर वैलेंटाइन डे अपनी पाटन के साथ मनाते हैं काला दिवस का स्वरूप वैलेंटाइन डे को दी कर रखा है अपने देश के जवान बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।”

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!