सम्पूर्ण भारत वर्ष के कोल उद्योग के कर्मचारियों ने राष्ट्र भक्त होने का दिया परिचय। 

Share this post

उमरिया -(वीरेश कुमार मिश्रा)भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमीशरण यादव और महामंत्री श्री राजेश द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताए कि , कोल उद्योग प्रभारी परम आदरणीय श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी( बीएमएस) के दिशा निर्देश में राष्ट्र हित ,उद्योग हित और मजदूर हित के सिद्धांत को चरितार्थ करने हेतु दिनांक 16/02 /2023 को सभी कोल उद्योग के कर्मचारियों को अपनी अपनी डीवटी करने हेतु अपील की गई थी क्योंकि कोल उद्योग के कर्मचारियों को जो ग्यारहवां वेतन मान मिला है वह अब तक शेष वेतन मान से सर्व उत्तम रहा है इसके साथ साथ एक बार में एक मुस्त एक ही किस्त में एरियर्स का दिया जाना और सर्वोत्तम होना सिद्ध करता है इसलिए सरकार किसी भी पार्टी की हो जिसे भारतीय मजदूर संघ सरकार के किए कार्य अच्छे है अच्छे और यदि बुरे है बुरे कहेंगे और लड़ते रहेंगे और अपना कार्य राष्ट्र हित के लिए करते रहेंगे दिनांक 16/02/2024, की हड़ताल को जब पाया गया कि हड़ताल में कोल उद्योग के कर्मचारियों को राजनीतिक षड्यंत्र में ले जाने की कुचक्र नीति रची गई जिसे तथा अपने कोल उद्योग प्रभारी जी परम आदरणीय श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी( बीएमएस ) के निर्देशों के अनुसार कोल उद्योग के सभी कंपनियों के संचालन समिति सदस्यों ,सभी कंपनियों के कल्याण, सुरक्षा समितियों के साथ साथ सभी बीबीएमएस (कोयला) की यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री, आदि सभी जनों को दिनांक 16/02/2024 को अपनी अपनी डीवटी करने हेतु निर्देश अ भा ख म संघ के अध्यक्ष श्री टेकेस्वरसिंह राठौर जी तथा अ भा ख म संघ के महामंत्री श्री सुधीर घुरडे जी के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल रहा कि समूचे कोल उद्योग में कोल उद्योग के कर्मचारियों की औसतन उपस्थिति 98.08%. तथा समूचे कोल उद्योग का औसतन उत्पादन .92.76%.. और समूचे कोल उद्योग का औसतन कोल डिस्पैच 89.89% जिसमे मात्र सिंगरैनी कोल फील्ड की उपस्थित..60% रही । गौरतलब बात तो यह रही कि कुछ कुछ जगह जोहिला क्षेत्र में उत्पादन और उपस्थित जरूर प्रभावित की गई किंतु दूसरे जगह से के कोल उद्योग के कर्मचारियों ने उसकी भरपाई दूसरे स्थान से किए जिससे जोहिला क्षेत्र की औसतन उपस्थित 30% तथा औसतन उत्पादन 4055 टन . तथा कोल डिस्पैच 4661.08 रहा जबकि दिनांक 15/02/2024… को उपस्थित 1886. रही था उत्पादन .4858. टन और कोल डिस्पैच 4717.92 टन किया गया था ।गौर तलब बात तो यह रही कि जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक महोदय और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक महोदय ने सभी यूनियन के JCC सदस्यों से हड़ताल न करने की अपील किए थे जिसमे केवल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र ने अपने अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यसमितियों से तथा महिला पदाधिकारियों से, अ भा ख म संघ के परम आदरणीय अध्यक्ष श्री टिकेश्वर सिंह राठौर जी और अ भा ख म संघ के महामंत्री श्रीमान सुधीर घुरडे जी के निर्देशों का पालन सभी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र अध्यक्ष और महामंत्री के द्वारा अपील की गई थी जिसको बीकेकेएमएस के सभी सम्मनीय जनों ने किए जिसके लिए सभी बीकेकेएमएस के सम्पूर्ण जन धन्यवाद के पात्र हैं तथा कोल उद्योग के कर्मचारियों के लिए समय समय पर किए गए सभी कार्यक्रमों को जोभारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के द्वारा किया जाता है उन सम्पूर्ण कार्यक्रमों को मीडिया के द्वारा जन जन तक पहुंचाया जाता है , इसके लिए सभी मीडिया प्रभारियों एवम समाचार पत्र संपादक ,और पत्रकार बंधुओ को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के द्वारा कोटि कोटि स धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है ।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?