बाल वाटिका विद्यालय का हुआ शुभारंभ

Share this post

बाल वाटिका विद्यालय का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर /सनबीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय की हृदय स्थली सामतपुर हनुमान मंदिर के समीप माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाल वाटिका विद्यालय का शुभारंभ उत्कृष्ट शिक्षाविद जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। सनबीम कन्वेंट स्कूल की प्रमुख व डायरेक्टर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की बाल वाटिका के संचालन करने का उद्देश्य अनूपपुर शहर एवं समीप के ग्रामों के छोटे बच्चों को नर्सरी एवं केजी 1 केजी 2 की उत्कृष्ट एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है नन्हे बालक बालिकाओं को विविध प्रकार से मनोरंजन अध्यापन से शिक्षा का प्रारंभ कराया जाएगा ताकि बालक बालिकाओं के मस्तिष्क का समुचित विकास हो सके बाल वाटिका का शुभारंभ वैदिक परंपरा अनुसार किया गया आचार्य श्री राम जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रों के द्वारा किया गया। हर्ष श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर गोपाल श्रीवास्तव, मनीष सिंह, स्वीटी मिश्रा,घनिष्टा सिंह चंदेल,भारती साहू, रजनी सिंह, आस्था पटेल, श्रेया सिंह,सीमा सेन, मधु पटेल,सागर तिवारी, प्रभात बुनकर, स्वप्ना,अजय राठौर एवं भारी तादाद में जनमानस एकत्रित होकर बाल वाटिका के सफल संचालन की कामना किए तथा स्कूल के डायरेक्टर को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?