आईजीएनटीयू के शोध छात्र वेदांश मिश्रा विश्व युवा महोत्सव रूस में होंगे भारतीय प्रतिनिधि
अनूपपुर/रूस के सोची शहर में आयोजित हो रहा है विश्व युवा महोत्सव. विश्व युवा महोत्सव (रूस) यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम है जिसमें 193 देश के 20 हजार युवा नेता एक साथ शामिल होंगे ।यह आयोजन रूस में 1 मार्च से 7 मार्च, 2024 तक रूस के सोंची शहर में होगा । जिसमें राजनीति , मीडिया, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा, स्वयं सेवक,व्यपार,खेल और सार्वजनिक जीवन के अन्य क्षेत्रों के पेशेवर शामिल होंगे । जिसमें भारत के 360 डेलीगेट शामिल होंगे । वेदांश मिश्रा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में राजनीति विज्ञान के शोध छात्र हैं वा ई-गवर्नेंस एवं भारतीय पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में शोध कर रहें. वेदांश मिश्रा मूलतः छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के एक छोटे से गाँव सेंदरी से आते हैं. ऐसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में अपने बीच के छात्र को देश का प्रतिनिधित्व का अवसर मिलने से विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण छात्र समुदाय में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है।इस अवसर पर इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने कहा की यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद ही गर्व का क्षण है जब हमारे छात्र देश के साथ साथ विदेशों में भी क्षेत्र वा संस्थान का नाम रौशन कर रहें।