दो बहनों को शराब पिलाकर दोस्त दरिंदों ने किया कई बार रेप मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

Share this post

दो बहनों को शराब पिलाकर दोस्त दरिंदों ने किया कई बार रेप मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर /जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला दोस्ती के नाम पर दरिंदगी का चेहरा सामने आया है एक मामला  है जहां दो बहनों के साथ उसके दोस्तों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उन्हें जंगल में ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र की रहने वाले एक नाबालिग अपनी चचेरी बहन के साथ 12 मार्च को काम कर दोपहर घर वापस लौट रही थी।तभी रास्ते में उनके परिचित गोपाल सिह गोंड़ व उसका दोस्त अरविंद यादव की उनसे मुलाकात हो गई।आरोपियों ने उनसे कहा कि वे उन्हें घर छोड़ देंगे। दोनो बहनों को घर छोड़ने की जगह आरोपी दोस्त उन्हें जंगल ले गए। जहां जान से मारने की धमकी देते हुए पहले उन्हें जबरन शराब पिलाई फिर दोनो के साथ जबरन कई बार दुराचार किया।इतना ही नही, आरोपी दोनों बहनों को नशे की हालत में एक घर ले गए जहां दोबारा दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया। जब दोनो बहनों को होश आया तो वे किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर घर भागी। इस दौरान उनकी मुलाकात उनके पिता व चाचा से हो गई। पीड़ित युवतियों ने उन्हें घटनाक्रम की जानकरी दी। इसके बाद पीड़ित बहनों ने अपने परिजनों के साथ जैतहरी थाने पहुंच कर शिकायत की।शिकायत के बाद जैतहरी पुलिस ने गोपाल सिह गोंड़ व उसके दोस्त अरविंद यादव के खिलाफ धारा 363,366,366(A)376,(2)(N)376(D)506(B)3/4,5L/6 पास्को एक्ट 3(2)5,3(2)5(क)3(1)(W)एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। 

इनका कहना है:-

इस पूरे मामले में जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के दोस्त गुमराह कर दोनो बहनों को जंगल ले जाकर शराब पिलाई और फिर बदल-बदल कर उनके साथ रेप किया है। दोनो बहनों की शिकायत पर दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?