गोबरी के जंगल में हाथी के बाद वन भैंसा (वायसन) की दस्तक दहशत में ग्रामीण
अनूपपुर/ जिले में हाथियों के निरंतर विचरण के बाद मिली राहत पश्चात अब वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत गोबरी बीट के जंगल में शाकाहारी वन्यप्राणी वनभैंसा (वायसन)के समूह ने दस्तक दी है जो शुक्रवार की शाम जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग के मध्य गोबरी गांव के डियो राड नामक स्थान के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे के लगभग विचरण करते राहगीरों एवं अनूपपुर के पर्यावरण विद् संजय पयासी ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है विगत एक सप्ताह से निरंतर झाईताल,गोबरी के बीच गोबरार नाला में पांच नग वनभैंसा(वायसन) के विचरण करने की सूचनाये विभिन्न स्रोतों से अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को प्राप्त होती रही है हालांकि शुक्रवार की शाम एक ही वनभैंसा (वायसन) विचरण करते दिखा है जो देर रात होने पर जंगल के अंदर चला गया है।शाकाहारी वन्यप्राणी वायसन के दिखने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने वन कर्मचारियों को वायसन के विचरण पर निगरानी रखने के निर्देश देते हुए स्वयं भी देर रात स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शाकाहारी वन प्राणी होने के साथ आक्रमणकारी भी है जो फसल व क्षेत्र का नुकसान तो कर ही सकता है साथ ही ग्रामीणों को भी क्षति पहुंचा सकता है जिससे अब क्षेत्रवासी दहशत में आ गए हैं।