नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

Share this post

अनूपपुर 27 मार्च 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जनजागरूकता गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर) में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया। कठपुतली नृत्य के माध्यम से सही प्रत्याशी को चुनाव करने, अपने काम छोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान करने, और झूठे प्रलोभन से बचने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतदान तिथि 19 मार्च 2024 को सभी मतदाताओं से मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई।

Bhoopat Nayak
Author: Bhoopat Nayak

error: Content is protected !!
× How can I help you?