बेलापार के जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव तहकीकात कर रही पुलिस
अनूपपुर /कोतवाली थाना अनूपपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार के जंगल में शुक्रवार की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी लगी स्थिति में पुलिस में बरामद किया जिसकी प्रारंभिक जांच दौरान पहचान नहीं हो सकी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार निवासी शिवनारायण राठौर जिनकी दो नाग भैंसा गुम जाने पर खोजबीन के लिए शुक्रवार की शाम बेलापार गांव के नीचे तिपान नदी के किनारे किनारे खोजबीन कर रहा था तभी घुईघाट के जंगल कक्ष क्रमांक पी,एफ,353 में खैर(कत्था) के पेड़ में की ओर से तेजी से गंध आने पर नजदीक जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग के साफी/तौलिया जिसे दो हिस्से में फाड़ कर पेड़ तथा गर्दन में बांधकर फांसी में लटका हुआ तथा सड़ा हुआ दिखा जिसे देखने के बाद वह घर जाकर देर शाम हंड्रेड डायल पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही है निरीक्षण दौरान पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30-35 वर्ष जो लाल रंग का शर्ट एवं काले रंग जैसा फुलपैंट पहना है लगभग एक सप्ताह पूर्व का लटका हुआ सड़ी हुई स्थिति में है,घटनास्थल के आसपास निरीक्षण दौरान जंगल के मध्य एक टोपी,दो जूते,दो मोजे,तीन पानी के पाउच,अंग्रजी शराब की बोतल के साथ विपरीत दिशा में एक कत्थे रंग का बेल्ट रखा मिला मिला है,पुलिस विभिन्न सूत्रों से गुमशुदा व्यक्ति की तलाश एवं फांसी में लटके अज्ञात पुरूष की तलाश में जुटी हुई है।