बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता सूचना पर्ची का किया गया वितरण
अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने समय पर मतदाताओं को घर-घर मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले के सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है की शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता सूचना पर्ची वितरण के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह पवाँर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य मतदाताओं को बीएलओ श्रीमती विभा मरावी द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय के बगल में ग्राम कांसा के बीएलओ शिक्षक नरेश कोल के द्वारा भी मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई साथ ही जिले भर में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण का कार्य किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने मतदाता सूचना पर्ची का शत प्रतिशत वितरण पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं इसकी मॉनिटरिंग संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम द्वारा किया जा रहा है।