केल्हौरी में रासबिहारी जू की लीला संपन्न,
प्रेम भक्ति का सर्वोकृष्ट स्वरूप:-जितेंद्र सिंह
अनूपपुर/विगत दिवस जिला अंतर्गत ऊर्जा नगरी चचाई का ग्राम पंचायत क्षेत्र केल्हौरी के गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में वृंदावन से पधारे बांके बिहारी रासलीला मंडली के प्रमुख श्री ओम प्रकाश शर्मा जी के कुशल निर्देशन में भव्य रासलीला का मंचन किया गया। विदित हो कि केल्हौरी ग्राम के कृष्ण भक्त सेशनारायण चौरसिया द्वारा अपने पुत्र निलेश के विवाह के उपलक्ष में भव्य कृष्ण लीला तथा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों श्रद्धालु जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कृष्ण लीला का दर्शन कर अमृत पान किया। रासलीला प्रारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि अनूपपुर जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह जी का को बनाया गया था उनके द्वारा प्रथम आरतीवंदन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया उनके साथ उत्कृष्ट शिक्षाविद समाजसेवी जितेंद्र सिंह,तीरथ चौरसिया,राम सुमेर चौरसिया, सम्मन चौरसिया, शेषनारायण चौरसिया ,रजनीश चौरसिया ,दीपक यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा विद वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र सिंह जी ने भक्तिमय ओजस्वी वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रेम भक्ति का सर्वोकृष्ट स्वरूप है प्रेम भगवान का प्रसाद है यह केवल भगवत कृपा से ही प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि प्रेम से ही सद्भावना भाईचारा तथा शांति स्थापित होती है समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने वृंदावन से पधारे ओम प्रकाश शर्मा जी के कुशल निर्देशन में हो रही कृष्ण लीला के मंचन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साक्षात भगवान प्रकट होकर लीला कर रहे हैं मंच में पधारे जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह जी ने शेषनारायन चौरसिया को उनके पुत्र के शुभ विवाह संपन्न होने पर बधाई प्रेषित किया तथा समूचे प्रेम नगर स्वरूप के केल्हौरी वासियों को बधाई दी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शेषनारायण चौरसिया ने सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार जताया। वृंदावन से पधारे श्री ओम प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि केल्हौरी प्रेम नगर है यहां जो प्रेम आदर प्राप्त होता है अन्य किसी जगह ऐसा भावनात्मक प्रेम नहीं मिला।