85 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार का आशुतोष ने बढ़ाया मान
शहडोल। ओ पी एम शिक्षण केंद्र अमलाई हाई स्कूल कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्र आशुतोष तिवारी ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 85% अंक अर्जित कर विद्यालय एवं परिवार जनों का नाम गौरवान्वित किया है। स्मरणीय हो कि छात्र आशुतोष तिवारी नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा नगर निवासी श्री संतराम तिवारी के पौत्र हैं उनके बड़े पिताजी श्री सतीश तिवारी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री शहडोल एवं उनके पिता विजय तिवारी वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी इस उपलब्धि को लेकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सीमा चतुर्वेदी शिक्षक करण सर, अकबर सर सहित समस्त शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पवन कुमार चीनी, संदीप पुरी, देवेंद्र मिश्रा, जीवन यादव, रावेंद्र गुप्ता, अखिलेश सिंह, राहुल मिश्रा, ज्ञानेंद्र पांडे, अविरल गौतम, राजीव तिवारी, अजय यादव, राजीव रावत, सौरभ सिंह, बृजेंद्र कुमार मिश्रा भाजपा मीडिया प्रभारी अनूपपुर सहित समस्त पत्रकार बंधुओ ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।