बोर्ड एग्जाम में सनबीम कान्वेंट स्कूल का रहा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
अनूपपुर/अनूपपुर जिले में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रत्योत सनबीम कन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं आठवीं एवं पांचवी की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर 100% परीक्षा परिणाम लाकर गौरवमई इतिहास रचा है गौरतलब है कि सनबीम कन्वेंट स्कूल में नई शिक्षा प्रणाली अंतर्गत सर्वोत्तम शिक्षा का उपाइस योग्य शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिया गया। विद्यालय में शिक्षकों द्वारा मुस्तैदी के साथ पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी से छात्र-छात्राओं को अध्ययन कार्य कराया गया तथा छात्रों द्वारा भी पूरे तन्मयता तथा एकाग्रता के साथ अध्यापन कार्य में ध्यान दिया जाकर पांचवीं बोर्ड में 30 छात्र आठवीं बोर्ड में 31 छात्र एवं दसवीं बोर्ड में 18 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा सत प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा सनबीम कन्वेंट स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रभा वर्मा तथा टीचर्स श्रीमती सिवी मिश्रा,घनिष्टा चंदेल,हर्षिता श्रीवास्तव, मनीष सिंह, लक्ष्मी प्रजापति, रजनी सिंह, आशा पटेल, मधु पटेल, भारती साहू, सागर तिवारी आदि सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कक्षा पांचवी की प्रवीण्य सूची :-
इशिता यादव 92% प्रिंस गुप्ता 89% निशि रजक 87% भूमि सिंह मरावी 85% नवनीत पटेल 83% आयुष प्रजापति 82% शिवाजी 80% एवं अन्य पांचवीं बोर्ड के छात्र 70% के ऊपर अंक अर्जित कर प्रवीण्य सूची में स्थान बनाए हैं।
आठवीं बोर्ड की प्रवीण्य सूची:-
हरीश प्रजापति 89% आदित्य सोनी 85% आयुषी मिश्रा 84% एंजेल पटेल 79% एवं अन्य सभी छात्र 70% के ऊपर अंक अर्जित कर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा दसवीं बोर्ड की प्रवीण्य सूची:-
माही पटेल 79% वसुंधरा पटेल 75% स्नेहा पटेल 71% एवं अन्य सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
समूचे अनूपपुर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रबुद्ध जन एवं शिक्षाविदों ने सनबीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर के छात्रों द्वारा गौरवमई परिणाम अर्जित करने पर बधाइयां प्रेषित की है तथा विद्यालय परिवार के द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कार्य की प्रशंसा की है।ज्ञात हो कि सभी कान्वेंट स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रभा वर्मा के द्वारा अनूपपुर जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लेकर छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का जो बीड़ा उठाया गया है वह इस परीक्षा परिणाम से फली भूत होता दिखाई दे रहा है।