कृषि विभाग के लेखपाल से पत्नी विवाद कर चली गई मायके तो लगा ली फांसी

Share this post

कृषि विभाग के लेखपाल से पत्नी विवाद कर चली गई मायके तो लगा ली फांसी

अनूपपुर/कोतवाली थाना एवं अनूपपुर के वार्ड नंबर 3 पीएचई ऑफिस के पास एक किराए के मकान में रह रहे कृषि विभाग अनूपपुर के आत्मा परियोजना में कार्यरत संविदा लेखपाल ने फांसी लगा ली,मृतक की पत्नी से एक दिन पूर्व वाद-विवाद के कारण अपने भाई के साथ मायके चली गई रही सोमवार की सुबह मकान मालिक की सूचना पर हंड्रेड डायल पुलिस के साथ कोतवाली थाना अनूपपूर पुलिस घटना स्तल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है, घटना की जानकारी मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी एवं स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंचा रहा।

घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग अनूपपुर के आत्मा परियोजना में संविदा लेखापाल के पद पर पदस्थ 36 वर्षीय मुकेश पिता स्व,सतानंद सोंधिया नि,कोतमाकालरी थाना भालूमाड़ा का स्थाई निवासी है जो अनूपपुर में पदस्थ होने के बाद से विगत तीन-चार वर्षो से अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 3 पीएचई ऑफिस के पास सुखेंद्र राठौर के मकान में किराए से लेकर ऊपर वाले कमरे में पत्नी एवं परिवार के साथ रहते रहे 28 अप्रैल को संभवत पति-पत्नी के मध्य वाद-विवाद के कारण पत्नी अपने भाई को बुलाकर अपने मायका बुढार चली गई रही जिसके बाद रात 8:00 बजे के मध्य तक मुकेश आसपास ही रहा है सोमवार की सुबह मुकेश के ना उठने ना,ना दिखने पर मकान मालिक के परिजनों द्वारा देखा गया तो मुकेश अपने कमरे में सीलिंग फैन से साड़ी से गर्दन में फांसी लगाकर लटका हुआ रहा जिसकी सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को मिलने पर आरक्षक कपिल सोलंकी,पायलट जितेंद्र यादव तत्काल मौके पर पहुंचे बाद में सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आर,एन,तिवारी,प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से उतरवा कर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए जिला अस्पताल के शव वाहन से जिला अस्पताल लाकर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद मृतक की शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है,घटना की जानकारी पर उप संचालक कृषि एन,डी,गुप्ता विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया मृतक की पत्नी गंगा सोंधिया शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?