माजू,छाजू और उमेश के जुगाड़ से पैसे डबल का खेल-अमरकंटक थाना पुलिस हो रही फेल..
अनूपपुर/जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध कारोबार जैसे जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए सक्त आदेश जारी किए गए हैं इसके बाद भी अनूपपुर जिले का अंतिम थाना क्षेत्र अमरकंटक में मजू छाजू और उमेश जो खुद को बाहुबली बता कर पुलिस अधीक्षक के मानसूबो पर पानी फेर रहा है और खुलेआम जुए फड का संचालन करवा रहा है आखिर किसके संरक्षण में मजू खुलेआम त्रिपाल बिछवा कर मौर्दी और आस पास के जंगलों के इर्द- गिर्द खुले तौर से मैदान में संचालित करवा रहे खेल में क्या अमरकंटक पुलिस को नहीं है जानकारी या फिर जानकर बनी अनजान ?
मजू और उमेश के फड़ पर दूर दराज के क्षेत्र से दांव लगाने पहुंचते हैं जुआरी मजू और उमेश का जुआ जो पवित्र नगरी अमरकंटक के थाना में खुलेआम संचालित किया जा रहा है। जिसमें अनूपपुर जिले से लेकर मनेंद्रगढ़ पेंड्रा गौरेला कोतमा राजेंद्रग्राम सहित क्षेत्र में फैल चुका है जो जुआ अब चोरी छुपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है ताश के पत्तों पर हजारों लाखों के दाव लग रहे हैं।इस जुए ने न जाने कितने ही परिवारों को बर्बाद कर दिया है। क्षेत्र के युवा जुए के इस बुरी लत में फसते जा रहे हैं। लेकिन खुले तौर से संचालित हो रहे इस कारोबार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन नाम मात्र की कार्यवाही कर सरगनो को छोड़ देती है जबकी दोपहर 12 बजेसे लेकर देर रात तक चौकीदार छाजू को जगह-जगह खड़े कर के जहां पुलिस की राह देखते हैं तो वही आने जाने के लिए वाहनों की सुविधा भी लगाई गई जिससे लोग अपनी जमा पूंजी लाकर मजू और उमेश के फड़ में हार कर कोलाहल मचा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में चोरी जैसे अपराध भी बढ़ते ही जा रहे हैं अगर समय रहते मजू और उमेश कार्यवाही नहीं हुई तो अवश्य ही के नवयुवक इस अवैध कारोबार के आगोश में समा रहे हैं।
इनका कहना है:-
आपके द्वारा हमें जानकारी प्राप्त हुई है देखकर हम कार्रवाई करते हैं।
कलीराम परते थाना प्रभारी अमरकंटक