प्रतिबंध के बाद बाज नहीं आ रहे बोरवेल मशीन के मालिक,दलाल वन विभाग ने पकड़े दो वाहन 

Share this post

प्रतिबंध के बाद बाज नहीं आ रहे बोरवेल मशीन के मालिक,दलाल वन विभाग ने पकड़े दो वाहन 

अनूपपुर /जिले में वनपरिक्षेत्र कोतमा अन्तर्गत दिनांक 30.04.2024 (10.15am)मुख्यवनसंरक्षक वनवृत शहडोल श्री एल एल उइके (भा.व.से.) के निर्देशन एवं वनमंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पन्द्रे के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30.04.2024 को बीट कल्याणपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर 465 में दो बोरिग मशीन वाहन क्रमांक 1-KA01MP8929, 2-KA01MP7209 जो रात्रि में वनक्षेत्र में बिना अनुमति के प्रवेश करने और सुबह वनक्षेत्र में बिना अनुमति के रामसिंह बैगा के अतिक्रमित घर के पास बोर करते पकडा गया है।दोनों वाहनों के वाहन चालक मौके से फरार पाए जाने पर वाहन के साथ उपस्थित नरेश द्विवेदी पिता कुन्जबिहारी द्विवेदी निवासी ग्राम ठाडा जिला रीवा (म.प्र.) से पूछताछ किया गया।मौके से कक्ष क्रमांक आर एफ 465 एन.पी.व्ही.कैम्पा मद अंतर्गत बांस वृक्षारोपण वर्ष 2020-21 में बोरिग मशीन वाहन द्वारा फेन्सिग तोडना पाया गया है तथा 148 पौधे वाहन से नष्ट होना पाया गया है।जप्त वाहन को फारेस्ट कैम्पस कोतमा में लाकर खडा कराया गया है।वाहन जप्ती कर पी ओ आर प्रकरण क्रमांक 4763/14 दिनांक 30.04.2024 पंजीबद्ध किया गया है।उक्त कार्यवाही में हरीश तिवारी वनपरिक्षेत्राधिकारी कोतमा,ए के निगम उपवनक्षेत्रपाल,जे डी धार्वे प स कोतमा,राजू केवट प स मलगा, बिनोद मिश्रा प स लतार,हरीश अहिरवार बीटगार्ड कल्याणपुर, अभिलाष सोनी बीटगार्ड चपानी, दादूराम कुशवाहा बीटगार्ड मलगा, बृजेश गुप्ता बीटगार्ड चुकान,रमेश अहिरवार बीटगार्ड लोढी,राघवेन्द्र तिवारी बीटगार्ड पवराधार,शिवकुमार साहू वनरक्षक की भूमिका सराहनीय रही है।

ज्ञात होकी ग्रीष्मकालीन पेय जल संकट को देखते हुए जिले के लोकप्रिय कलेक्टर द्वारा माह मार्च से ही किसी भी प्रकार के बोरवेल कार्य एवं सार्वजनिक जलाशयों से पानी का दुरुपयोग उपयोग पर बैन कर दिया गया और साथ ही निर्देश जारी किए गए के समस्त बांधों में कड़ी शटर लगाई जाए नदियों में बोरी बंधान किया जाए और इस तरह के समस्त उपयोगी कार्य करते हुए जल को रोकने का कार्य किया जाए ताकि जिले में किसी भी प्रकार का जलसंकट ना गहराने पाए। परंतु फिर भी कुछ बोरवेल मालिक और दलाल मिलकर के अपनी जेब भरने के फिराक में नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए अवैध कार्य करने में नहीं चूक रहे हैं इन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?