डेढ़ साल पूर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार

Share this post

डेढ़ साल पूर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम बिजोड़ी सेअपर्हत हुई नाबालिक बालिका को अनूपपुर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है । उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देश पर एवं डीआईजी शहडोल रेंज, शहडोल सविता सोहाने जी के मार्गदर्शन में जिले में गुम एवं अपर्हत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 05.09.2022 को थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिजौडी से करीब 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के गुम हो जाने पर अपराध क्रमांक 511 / 22 धारा 363 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज किया जाकर एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा द्वारा विवेचना की जा रही है। टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक दयावती मरावी, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र रावत के द्वारा उक्त नाबालिक बालिका को संतोष कुमार केवट पिता रामेश्वर प्रसाद केवट उम्र 29 साल निवासी ग्राम बिजोड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर के कब्जे से दस्तयाब किया गया जाकर प्रकरण में धारा 366, 376 (2), (n) भारतीय दंड विधान, 3/4 पाक्सो एक्ट , 3(2)(5) एस.सी.एस.टी.एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह नाबालिक बालिका को अपने साथ भगाकर पुणे (महाराष्ट्र) ले गया था जहां कारेगाव में एक फैक्ट्री में काम करने लगा था और हाल ही में अनूपपुर वापस आने पर पकड़ा गया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!