स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत लोगों ने किया श्रम,नर्मदा मंदिर पास नाला से निकाले कीचड़ घास 

Share this post

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत लोगों ने किया श्रम,नर्मदा मंदिर पास नाला से निकाले कीचड़ घास 

अनूपपुर/अमरकंटक/मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बुधवार 08 मई से 22 मई 2024 तक नगर परिषद के अनेक वार्डो के चिन्हित स्थलों पर शहडोल संभाग आयुक्त श्री बी एस जामोद महोदय जी के निर्देशानुसार और अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ महोदय जी के मार्गदर्शन में पवित्र नगरी को दृष्टिगत रखते हुए निकाय में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन नगर परिषद सीएमओ परस्ते की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया है जो की अमरकंटक के अनेक निम्नानुसार स्थलों पर सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सभी के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नगर परिषद के सभी कर्मचारीगणों की उपस्थिति अनिवार्य होगी । नगर पालिका के सीएमओ का शख्त निर्देश है की जो भी कर्मचारीगण स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन में सम्मिलित नहीं होते तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारिगणों की होगी ।

प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर प्रांगण क्षेत्र से प्रमुख लोगो की उपस्थिति में शुभारंभ कर गायत्री , सावित्री संग बह रही नदी पर पुल के पास प्रथम दिवस जमा कीचड़ और घास बहुतायत मात्रा में था जिसे हटाने के लिए दूसरे दिन भी का समय लग गया । इसी जगह एक दिवस और लगेगा । स्वच्छता अभियान में लोगो की संख्या काफी बढ़ी हुई थी , सबने उस नदी से एक चैन लाइन बना कर लोगो ने स्वच्छता करने की ठान रखी थी जिसके चलते काफी ज्यादा वन्हा की गंदगी रूपी कीचड़ और जमी घास को निकाल फेंका गया । आज दूसरे दिवस स्वच्छता अभियान चला कर पुलिया पास नदी से कई ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ और घास निकालकर फेंका गया । इस संगम नदी तट पर कल भी अभियान एक बार और चलाया जायेगा । इस अभियान में नगर के लोग भी आकर अपना श्रमदान दे रहे है । दूसरे दिवस के स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बाई उईके , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , पार्षद वार्ड 14 के दिनेश द्विवेदी (सोनू) , पूर्व पार्षद बलिराम केवट , एकाउंटेंट चैन सिंह मंडलोई , राजस्व प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा , कंप्यूटर आपरेटर राजकुमार सिंह , मेघा सिंह , गणेश यादव , उमाशंकर परमार , सत्यनारायण द्विवेदी , हर नारायण पाण्डेय, उमेश मरावी , सकुर खान , राम मोंगारे , धनंजय प्रकाश मरावी , भगवान दास , शारदा प्रसाद मोंगरे , विकाश द्विवेदी , संतोष बघेल , मुकेश वर्मा , पत्रकार आदि अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?