जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार आखिर कब होगा सुधार..?
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है वहीं देखा जाए तो खून जांच रूम के सामने समय सूची लगी है लेकिन उसका पालन नहीं किया जाता जब हमारी टीम मौजूदा समय पर पहुंची उस वक्त समय 3:00 से ऊपर हो चुका था लेकिन काउंटर का खिड़की ही नहीं खोली जा रही थी उनका कहना था की हमारा स्टाफ अभी नहीं आया हैं इतना ही नहीं मरीजों के वार्ड में जाकर देखा गया तो कूलर रखा हुआ है लेकिन चल नहीं रहा है और जिस जगह कूलर रखा भी है तो उसमें पानी ही नहीं है और तो और जिस वार्ड में एसी लगा हुआ है वह बंद पड़ा हुआ था जब स्टाफ के नर्स से पूछा गया तो उनका जवाब था कि एक बंद है और दूसरा चालू है जब उन्हें बोला गया कि दोनों बंद है तब उनका कहना था कि मरीज स्वयं चालू कर लेता हैं उसी वक्त मरीज से पूछा गया की एसी क्यों चालू नहीं किया तब उनका कहना था कि हमसे चालू करते नहीं बनता फिर नर्स द्वारा एक व्यक्ति को बोला कि पलंग पर चढ़ कर ऊपर के स्विच को दबाओं तब कहीं जाकर एसी चालू हुआ उस वक्त नर्स से पूछा गया की इसका रिमोट कहां है तो बता पाने में असमर्थ थी ।
वहीं हमारी टीम ने नर्स के चेंबर में जाकर देखा तो बकायदे महंगी कूलर की ठंडी हवा का आनंद लेते हुए अपनी ड्यूटी कर रही थीं। हर वर्ष गर्मी के समय कूलर के मेंटेनेंस पर लाखों रुपया का वारा न्यारा हो जाता है फिर भी मरीजों को बीमारी के साथ-साथ पसीने भी बहाने पड़ते हैं। कुल मिलाकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं के संबंध में जब भी जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाहे तो देखते हैं दिखवाते हैं का तोता रतन जवाब देकर के अपना पल्ला झाड़ किनारे हो जाते हैं और आम पब्लिक के लिए समस्याएं जस की तस्वीर बनी रहती है लोगों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।