झाड़ फूंक के बहाने युवती से अश्लील हरकत करने वाला नादिर अली गिरफ्तार

Share this post

झाड़ फूंक के बहाने युवती से अश्लील हरकत करने वाला नादिर अली गिरफ्तार

अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा झाड़ फूंक से इलाज के बहाने 24 वर्षीय नवयुवती से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी नादिर अली हाल निवासी वार्ड नंबर 2 पटोराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन के द्वारा बताया गया कि शनिवार की शाम अनूपपुर निवासी 23 वर्षीय नवयुवती ने अपनी मां एवं पिता के साथ थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत कुछ दिनों से पेट में दर्द होने से उसके पिता के झाड़ फूंक से इलाज के लिए नादिर अली पिता मोहम्मद शरीफ उम्र करीब 49 साल निवासी वार्ड नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को घर लाये थे , जहां झाड़ फूंक के बहाने कमरे में आरोपी द्वारा नवयुवती के कपड़े हटाकर पेट एवं सीने में हाथ लगाकर अश्लील हरकत की गई जिससे परेशान होकर नवयुवती ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। नवयुवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 278/24 धारा 354 भारतीय दंड विधान एवं 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर टी. आई. अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक दयावती मरावी , महिला प्रधान आरक्षक जया, महिला आरक्षक ज्योति धारवे, प्रधान आरक्षक राजेश , रशीद के द्वारा आरोपी नादिर अली को गिरफ्तार किया गया है ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?