नपा.अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पति से आहत पार्षद ने सीएमओ को सौंपा त्यागपत्र
अनूपपुर/नगर पालिका परिषद अनूपपुर जिला अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद सभापति योजना यातायात परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समिति संजय चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 2 पुलिस कॉलोनी रोड अनूपपुर के द्वारा दिनांक 21 में 2024 को अपना लिखित पत्र सीएमओ नगर पालिका परिषद अनूपपुर को लेखकर अपना त्यागपत्र सौंपा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा नगर पालिका कर्मचारी हेमंत गौतम को वापस काम पर रखने व अन्य विषय को लेकर अध्यक्ष ने अपने लेटर पैड में मेरे हस्ताक्षर करवाना चाह रहे थे जिसे मैं अस्वीकार कर दिया जिससे नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति कमलेश तिवारी उर्फ पिंटू ने मुझे पार्षद पद से हटवाने और देख लेने की दबाव डालकर अपशब्द कहने व धमकाएं हैं जिससे मैं बहुत दुखी होकर अध्यक्ष से शिकायत किया तो उन्होंने भी उपाध्यक्ष पति कमलेश तिवारी का समर्थन कर मुझे ही उल्टा उसकी बात मानने को कहा गया जिससे मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं और इस तरह दबाव में आकर नियम विरुद्ध काम नहीं कर सकता हूं जिस कारण मैं पार्षद एवं सभापति पद से त्यागपत्र दे रहा हूं कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें। अपने उक्त पत्र में पार्षद संजय चौधरी के द्वारा सूचना अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूपपुर एवं कलेक्टर अनूपपुर को प्रेषित किया है।
इनका कहना है
हमारे द्वारा जब दूरभाष पर पार्षद से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हां मेरे द्वारा उक्त शिकायत सीएमओ एवं कलेक्टर से की गई है जो सही है उपाध्यक्ष पति के द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं अध्यक्ष के द्वारा मुझ पर अनर्गल दबाव बनाया गया।
संजय चौधरी पार्षद एवं सभापति नपा.अनूपपुर