प्रमुख विषयों को लेकर कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति की बैठक संपन्न

Share this post

प्रमुख विषयों को लेकर कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति की बैठक संपन्न

अनूपपुर/कुर्म वंशीय पटेल सेवा समिति जिला अनूपपुर की बैठक श्री बृन्दावन पटेल सेवा निवृत शिक्षक के निज निवास अनूपपुर मे श्री पुरुषोत्तम पटेल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता व श्री रामसुन्दर पटेल जी के मुख्य आतिथ्य मे सामाजिक चिंतन व कुछ विशिष्ट उद्देश्यों के विषय में चर्चा को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक मे प्रमुख विषय पटेल समाज के ग्रामीण इकाईयो का गठन, युवा इकाई का गठन, महिला इकाई का गठन व समाज के संभागीय सम्मलेन माह अक्टूबर 2024 मे किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक मे उपस्थित समाज के संरक्षक रामसुन्दर पटेल, रामसजीवन पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, भगवान दास पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री प्रेमनाथ पटेल, उपाध्यक्ष उमेश पटेल, रामदीन पटेल सचिव सुनील पटेल, सह सचिव जियालाल पटेल, कोषाध्यक्ष गंगाधर पटेल, सगठन सचिव विजय लाल पटेल, शत्रुजीत पटेल, हीरालाल पटेल, हेमन दास पटेल,रामराज पटेल, राकेश पटेल व जिला कार्यकारिणी के सम्मानीय सदस्यगण व समाज के वरिष्ठ की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ उक्त जानकारी जिला प्रचार सचिव भूपेंद्र पटेल ने दी।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?