पावर प्लांट के अंदर लाखों की चोरी की वारदात को मास्टरमाइंड राजा के गुर्गे दे रहे अंजाम 

Share this post

पावर प्लांट के अंदर लाखों की चोरी की वारदात को मास्टरमाइंड राजा के गुर्गे दे रहे अंजाम 

अनूपपुर/जिले के ऊर्जा नगरी चचाई मे एक बार फिर से चोरों का आतंक अपने पूरे उफान पर है। शूने घरों के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी निशाना लगाने से नही चूक रहे हैं चोर हैं सूत्रों की माने तो ऊर्जा नगरी चचाई में एमपी पी जी सी एल पावर प्लांट के अंदर से हुई लाखों की चोरी की वारदात का मामला सामने आया है करीब पिछले 15 दिनों से पावर प्लांट की बाउंड्री को कूद कर चोर लगातार इस घटना को अंजाम दे रहे हैं सूत्र बताते हैं की पावर प्लांट के अंदर से बैटरी लोहे की प्लेट और भी कई अन्य समान जिसकी कीमत लगभग बीस लाख से ऊपर बताई जा रही है व अन्य कीमती सामान चोर आय दिन पावर प्लांट की बाउंड्री वॉल को कूदकर पार कर रहे हैं इस पूरे घटनाक्रम को प्लांट के अंदर संबंधित अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है किसी को कानों कान खबर भी नहीं है कि रोज लगातार 15 दिनों से लगभग चोरी हो रही है वह तो तब पता चला जब चोर लोहे की प्लेट को बाउंड्री वॉल से ले जाने में नाकामयाब रहे तब वहां कुछ लोग ड्यूटी करते समय उन चोरों को खदेड़ा और वह प्लेट को छोड़कर भाग खड़े हुए तब जानकारी मिली कि यहां से चोर अपनी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे सूत्रों की मानें तो इन सब घटना के पीछे अमलाई के किसी राजा नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है यह चोरों का सरदार है इस सरदार के पास पूरा गिरोह काम कर रहा है बड़ी से बड़ी चोरी करने में यह गिरोह माहिर है यह पूरी टीम मिलकर किसी भी चोरी को अंजाम देने में माहिर है यह सब चोरी करके किसी राजा नाम के कबाड़ी को जो की कबाड़ का काम भी करता है उसके पास ले जाकर बेच देते हैं और सरदार अपने टीम को मुंह मांगी कीमत देकर खुश कर देता है मजे की बात तो यह है बकायदे इन कबाडियों के क्षेत्र बटे हुए हैं कि अब बात यह है कि यह टीम कहां-कहां काम कर रही है और किस-किस घटना को अंजाम दे रही है इस बात का पता लगाने में पुलिस भी अनजान है सूत्रों की माने तो पिछले 15 दोनों में चचाई पावर प्लांट के अंदर से लगभग लाखों रुपए का सामान पार हो गया किसी को कानों कान खबर नहीं हुई जिसमें दो से तीन नग बैटरी और कुछ लोहे की प्लेट और कुछ और भी सामान बताया जा रहा है आखिर हमारी होनहार चचाई पुलिस के हाथ इन कबाड़ियों के गर्दन तक कब पहुंचेंगे एवं इस चोरी का खुलासा कब तक होगा यह तो कहना मुश्किल है क्योंकि इससे पूर्व भी विद्युत नगरी चचाई मे दो-तीन माह के अंदर एक सैकड़ा से ज्यादा चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे चुके हैं। आखिर कब होगा राजा सलाखों के पीछे दर्जनों आपराधिक रिकार्ड से सुसज्जित शहडोल अनूपपुर जिले की सीमा अमलाई मे स्थित धड़ल्ले से अपने अवैध कबाड़ के ठीहे का संचालन कर रहा राजा आखिर अब तक पुलिस की नजरों से कैसे बचा रहा यह तो समझ से परे हैं लेकिन बीच-बीच में इनके ठीहे पर खाकी का आना जाना चक्कर लगाना निश्चित ही सुविधा शुल्क की ओर इशारा करता है पूरे संभाग में पुलिस की सख्त कार्रवाई से जहां एक तरफ अपराधी धराशाई हो रहे हैं कोल माफिया शराब माफिया सभी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर कबाड़ी राजा के न सिर्फ हौसले बुलंद है बल्कि कबाड़ की आड़ में रोज नित्य नई घटनाओं को भी अंजाम दे रहा है जबकि दो चार मामलों में ही पुलिस छोटे-मोटे अपराधियों का जिला बदर की कार्यवाही करने में कोई गुरेज नहीं कर रही है वहीं आखिर कई गंभीर अपराधों का आरोपी अब तक सलाखों के पीछे क्यों नहीं पहुंचा यह समझ के परे है समाज के लिए जोंक बन चुके राजा को यदि समय रहते सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया तो निश्चित ही समाज को इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए सोचने वाली बात यह है आखिर कब तक पुलिस ऐसे मामलों की अनदेखी करती रहेगी।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?