ठेकेदार के निकम्मेपन से टूट फट गई प्रधानमंत्री सड़क,अधिकारी दिखा रहे नोटिस
अनूपपुर/जिले भर में चारों ओर प्रधानमंत्री सड़क का जाल बिछ चुका है भाजपा सरकार में शहर से गांव को जोड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड की व्यवस्था करके गुणवत्ता युक्त सड़क बनाने के लिए जनहित में कार्य किए गए हैं परंतु बाहरी ठेकेदारों की लापरवाही से भ्रष्टाचार की सारी पराकाष्ठा पार हो चुकी है और सड़कों की दुर्दशा देखने पर ही बयां हो रही है।
ठेकेदार अभिनेंद्र की लापरवाही से परवान चढ़ा पीएम सड़क
जिला मुख्यालय अनूपपुर अमरकंटक चौराहे से पिपरिया कांशा पंगना मार्ग जो एक ओर जिला मुख्यालय और दूसरी ओर जैतहरी राजेंद्र ग्राम मुख्य मार्ग को जोड़ती है यह मार्ग अभी 2 वर्ष पूर्व ही निर्माण कार्य प्रारंभ करके पूर्ण किया गया है जो अनूपपुर से ग्राम पिपरिया पहुंचते ही एक छोटा सा तलैया है जहां पर उनके द्वारा कोरम पूर्ति युक्त पाइप लगाई गई है जहां पर पूरे गांव का पानी इकट्ठा होकर तलैया और खेत में पहुंचती है जहां से वह पानी उक्त लगी पाइप से ना निकल पाने के कारण डामरीकरण सड़क के ऊपर से बहती है जिससे पहली बरसात में ही आधी सड़क ढह कर खोखला हो चुकी है जहां पर कोई भी वाहन आने के दौरान वह सड़क पूरी तरह से कट जाएगी और वह वह वाहन भी पलट जाएगी जबकि ऐसी स्थिति में सड़क में जारी फंड के अनुसार ठेकेदार को बाकायदा बॉर्डर में वाल उठाकर के सड़क निर्माण किया जाना था और गहराई युक्त बड़ी पाइप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था किया जाना था लेकिन ऐसा कुछ भी उक्त लापरवाह ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया और अभी सर पर बरसात का रितु आ चुका है और इस बार यदि बारिश हुई पानी का भराव हुआ तो वह मार्ग पूरी तरह से टूटकर अवरुद्ध हो जाएगा। इसी क्रम में इसी मार्ग में डामरीकरण के अतिरिक्त पीसीसी मार्ग का भी निर्माण किया गया है जो ग्राम पिपरिया के आगे पूरी तरह से मार्ग बीचो-बीच दो पार्ट में बनने के कारण फट गई है जिससे आए दिन छोटी वाहन और बाइक लड़खड़ा कर गिर जाती है और लोगों को आए दिन चोट की घटना का सामना करना पड़ता है और कभी भी बड़ी घटना को भी राहगीरों को झेलना पड़ सकता है। जबकि पीएम सड़क निर्माण में ठेकेदार को 5 वर्ष मेंटेनेंस का जिम्मेदारी होता है फिर भी उक्त ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान लेकर कार्य नहीं की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्रवासी व ग्रामीणों के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्यालय में कई बार शिकायत व संबंधित जानकारी देते रहे हैं परंतु अधिकारी ठेकेदार को नोटिस जारी करने का बात कह कर चलता कर देते हैं पता नहीं उस नोटिस में ठेकेदार कब अमल करने में सक्षम साबित होगा।
इनका कहना है:-
हमें एवं हमारे सब इंजीनियर को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है हम ठेकेदार को नोटिस जारी कर चुके हैं अभी फिर से एक और नोटिस भेजते हैं अगर उनके द्वारा उक्त कार्य को ठीक नहीं किया जाता है तो हम ब्लैक लिस्ट करके रिटेंडर के माध्यम से सड़क दुरुस्त कराएंगे क्योंकि मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदार का 5 वर्ष का होता है सड़क की राशि रहती है।
एस के महोबिया
महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जिला अनूपपुर