ग्राम कांसा में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Share this post

ग्राम कांसा में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अनूपपुर/पुलिस विभाग जिला अनूपपुर के द्वारा महिलाओं,बच्चों के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध अत्याचार के प्रति जागरूक व रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम कांसा में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डीआईजी शहडोल रेंज सविता सोहाने के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में महिला पुरुष युवा बच्चों को समझाइए दी गई की परिवार हमारा नींव इकाई होता है जहां से गांव प्रदेश और देश का विकास जुड़ा हुआ है महिला पुरुष आज के समय पर दोनों समान अधिकार रखते हैं सभी को मिलकर के अत्याचार और अपराध को हमें रोकने की आवश्यकता है आज के युवा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध को रोक कर हीरो बन सकते हैं बच्चों में चाहे वह बालक हो या बालिका उन्हें शिक्षित करने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि उनमें नवाचार हो सके और अंधविश्वास नियमों से बच सके बच्चों और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के संबंध में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी साथ ही उनके द्वारा अपराध से बचने के लिए किन हेल्पलाइनों का इस्तेमाल करना है उस संबंध में बताया साथ ही अपराध को रोकने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया ताकि सूचना देने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि आप हम सभी को अपराध को रोकने के लिए थाने में सूचना देना आवश्यक है महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अपराध व घटना के संबंध में भी उन्हें बचाव के लिए सुरक्षा के लिए जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है परंतु घर का टूटना समाज में देश में विकास को अवरुद्ध करता है इसलिए परिवार प्रथम विकास की पीढ़ी होती है जिसमें हमें सभी को समान रूप से मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत के सहित आसपास के गांव के महिला पुरुष बच्चे युवा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद कहा।

उक्त जागरूकता शिविर में डीआईजी शहडोल रेंज सविता सोहाने के साथ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,अनूपपुर थाना प्रभारी अरविंद जैन, ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच पति प्रतिनिधि शिवनारायण सिंह,उपसरपंच उमेश पटेल,पूर्व उपसरपंच चंद्रशेखर यादव सहित पुलिस विभाग का अमला क्षेत्रवासी ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?