तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी,भाजपा आज मनाएगी ऐतिहासिक आनंद उत्सव:-जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठनात्मक निर्देशानुसार,भारत के लोकप्रिय नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आज 9 जून,रविवार को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के उपलक्ष्य में एक विशेष आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे प्रदेश और जिले में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा।भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर रामदास पुरी की अगुवाई में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। उक्त विषय में नेता द्वय भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी एवं वरिष्ठ नेता प्रकाश मिश्रा ने बताया है कि जिले के सभी मंडलों तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर भव्य आनंद उत्सव समारोह आयोजित किए जाएंगे।इन समारोहों में आतिशबाजी, मिठाइ वितरण के माध्यम से जश्न मनाया जाएगा।यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी की एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बनेगा और इस ऐतिहासिक क्षण को हर नागरिक के लिए यादगार बनाएगा।समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी , एवं कार्यकर्ता, समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देकर खुशियां मनाएंगे यह आयोजन न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी एक महत्वपूर्ण और उल्लासपूर्ण क्षण होगा। भारतीय जनता पार्टी के इस भव्य उत्सव में सभी का स्वागत है, ताकि सभी मिलकर इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद ले सकें और राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण को मजबूत कर सकें।