कुर्म वंशीय पटेल सेवा समिति के युवा महिला विंग की घोषणा 23 जून को बैठक संपन्न
अनूपपुर/गत दिनांक 09/06/2024 को कुर्म वंशीय पटेल सेवा समिति जिला अनूपपुर की बैठक क्षेत्रीय इकाई बम्हनी सोनाँचल के ग्राम मंटोलिया मे सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पुरुषोत्तम पटेल की अध्यक्षता व प्रोफेसर अनुसूईया प्रसाद पटेल जी के मुख्यआतिथ्य मे सम्पन हुआ। बैठक मे जिले के समाज के संरक्षक, जिले के कार्यकारिणी के पदाधिकारी, क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारी, ग्रामीण अध्यक्ष गण, समाज के युवाओं एवं कार्यकर्ताओं की संख्या रही, युवाओं ने एकजुट होकर समाज को आगे ले जाने का संकल्प लिया. समाज नशा मुक्त हो इस विषय पर भी जोर दिया गया. महिलाओ की भी भागीदारी हो इस विषय पर भी जोर दिया गया युवा एवं महिला समिति के अध्यक्ष की घोषणा 23/06/2024 को किया जावेगा।
Author: Bhupendra Patel
Post Views: 151