संकल्प महाविद्यालय और आईडीबीआई बैंक के तत्वाधान में किया गया रक्तदान
अनूपपुर। जिला मुख्यालय का प्रतिष्ठित संस्थान संकल्प महाविद्यालय तथा आईडीबीआई बैंक अनूपपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां संस्थान के अधिकारी, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर रक्तदान कर संदेश दिया है। संकल्प ग्रुफ ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अंकित शुक्ला ने कहा कि जिले के हर संस्थान को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, यह एक ऐसा दान है जहां किसी का जीवन बचाया जा सकता है और इस सृष्टि में इससे बडा पुण्य का कार्य कुछ भी नही है। हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में बढ-चढ कर भाग लिया इसका मुझे बेहद खुशी हुई और आईडीबीआई बैंक को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि हमारे महाविद्यालय में शामिल होकर सहयोग प्रदान किया तथा रक्तदान कर लोगों के सेवा का अवसर प्राप्त किया। शिविर केे दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अवधिया, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरपी सोनी, डॉ. विनोद कुमार, लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, सहायक शाखा प्रबंधक आईडीबीआई बैंक अनूपपुर से अनुराग सिंह बघेल, सहायक प्रबंधक पंखुडी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे।