जिले में सनबीम कन्वेंट स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा का पर्याय

Share this post

जिले में सनबीम कन्वेंट स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा का पर्याय

बोर्ड परीक्षा में सत प्रतिशत परिणाम छात्रों का प्रवीण्य सूची में नाम

अनूपपुर/ जिला मुख्यालय में स्थित सनबीम कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन का उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के नाम से विख्यात है सनबीम कन्वेंट स्कूल की संस्थापक एवं डायरेक्टर श्रीमती प्रभा वर्मा जो दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार तथा निर्धन एवं पिछड़े तथा अनुसूचित जाति,जनजाति के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लेकर जिले में उक्त विद्यालय की स्थापना कर आदिवासी बाहुल्य जिले में छात्र-छात्राओं की शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करने के लिए योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर अध्ययन कार्य कराया जा रहा है एवं परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है पांचवी आठवीं तथा दसवीं बोर्ड में छात्र-छात्राओं ने प्रवीण्य सूची में स्थान दर्ज कर विद्यालय एवं जिला सहित शिक्षक एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए गौरवमई इतिहास बनाया है।

आरटीई के तहत गरीब छात्र-छात्राओं को मिल रहा मुफ्त शिक्षा

सनबीम कन्वेंट स्कूल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है कमजोर छात्रों के अध्ययन कार्य के लिए पृथक से कक्षाएं विद्यालय में आयोजित किया जाकर उनके शैक्षणिक स्तर को सुधार लाने में भर्षक प्रयास किया जा रहा है।

खेल प्रतिभा के क्षेत्र में भी दर्ज किए स्थान

सनबीम कन्वेंट स्कूल के छात्रों ने विगत वर्ष अंडर 16 में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया था राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात में आयोजित की गई थी जिसमें सनबीम कॉन्वेंट विद्यालय के के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोपाल सिंह मरावी ने आठवां स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया इसी प्रकार इमरान कादरी, कृष्णा सोनी, किशन पांडे ने भी राष्ट्रीय एथलेटिक में स्थान दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा

गौरतलब है की सनबीम कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य पद पर हर्षिता श्रीवास्तव जो एमएससी से गोल्ड मेडलिस्ट है तथा पूरा स्टाफ उच्च शिक्षित योग्य अध्यापक है जो छात्र-छात्राओं को बेहतर उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।

डायरेक्टर का राष्ट्र निर्माण में भर्षक प्रयास 

सनबीम स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रभा वर्मा ने विद्यालय के बारे में बताया कि हम शिक्षा को व्यवसायीकरण नहीं चाहते हम विद्यार्थियों के आधुनिक शिक्षा शासन के मनसा अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा मूलभूत सिद्धांत है हम राष्ट्र के निर्माण में छात्र-छात्राओं का योगदान चाहते हैं तथा नई शिक्षा प्रणाली के आधार पर अध्यापन कार्य करना चाहते हैं तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है डायरेक्टर श्रीमती प्रभा वर्मा ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए उनका प्रयास है कि अनूपपुर जिले में सनबीम के छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर छात्र छात्रा आईआईटी तथा नीट की परीक्षा में सफल होकर जिले तथा विद्यालय का नाम रोशन करें।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?