अनूपपुर का बेटा प्राण पटेल 108 सूर्य नमस्कार कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
अनूपपुर/जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर अनूपपुर नगर से लगा हुआ ग्राम दुलहरा के निवासी वर्तमान में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो अभी तक कोई नहीं कर पाया है जिले व क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है 16 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर विजयनगर जबलपुर में आयोजित माय योग आयुर्वेदिक संस्थान के दो दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ इस अवसर पर 28 वर्षीय प्राण पटेल ने सबसे कम समय में 108 सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्राण पटेल ने पूर्व में स्थापित सूर्य नमस्कार 7 मिनट 55 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7 मिनट 40 सेकंड में 108 सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाया। यह कीर्तिमान मात्र जिले व प्रदेश का न होकर बल्कि पूरे विश्व के लिए अनोखा व ऐतिहासिक है और एक प्रेरणाश्रोत के रूप में उभरा है। प्राण पटेल पिछले कई वर्षों से योग के प्रति समर्पित है इस सफलता ने न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा है बल्कि अनूपपुर जिला नगर व संस्कारधानी जबलपुर को भी विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है। प्राण पटेल की इस सफलता के पीछे योगाचार्य केशव का महत्वपूर्ण योगदान है योगाचार्य केसव प्राण पटेल को पिछले कई वर्षों तक योग का प्रशिक्षण दे रहे थे उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में ही प्राण पटेल ने यह असाधारण उपलब्धि प्राप्त की है। योगाचार्य केशव ने शिविर के दूसरे दिन हृदय संबंधी रोगों के लिए विशेष योगासन और डीप मेडिटेशन का अभ्यास कराया इस विशेष सत्र में उपस्थित लोगों ने गहरे ध्यान का अनुभव किया और आत्मिक शांति का अनुभव किया मेडिटेशन के माध्यम से योगाचार कैसव ने ध्यान और आत्मनिरीक्षण के महत्व को रेखांकित किया जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है माय योग आयुर्वेदिक संस्थान के इस शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझा। सूर्य नमस्कार में विश्व रिकार्ड बनाने वाले प्राण पटेल ने इस सफलता के लिए योगाचार्य केशव के साथ अपने बिग ब्रदर लाइफ कोच इंजीनियर रामानुज पटेल,डॉक्टर ज्वाला पटेल, एवं मिस्टर तूफान पटेल को महत्वपूर्ण योगदान हेतु सहयोगी बताया है।